Search

Miss Universe  के खिताब से चूकीं भारत की मनिका विश्वकर्मा, टॉप 12 में नहीं बना पाई जगह

Lagatar desk : मैक्सिको की मॉडल फातिमा बॉश ने मिस यूनिवर्स 2025 का ताज जीत लिया है. इस प्रतियोगिता में भारत की ओर से मनिका विश्वकर्मा ने हिस्सा लिया था, लेकिन वह टॉप 12 में अपनी जगह पक्की नहीं कर सकीं. 

 

 

थाईलैंड में हुआ आयोजन

 

मिस यूनिवर्स 2025 का आयोजन इस बार थाईलैंड में हुआ.दुनियाभर की मॉडल्स ने इस आयोजन में हिस्सा लिया, जिनमें भारत की मनिका विश्वकर्मा भी शामिल थीं. राजस्थान की रहने वाली मनिका ने इस बार देश का प्रतिनिधित्व किया.

 

मनिका टॉप 30 में पहुंचीं, लेकिन टॉप 12 में नहीं आ सकी

मनिका से उम्मीदें काफी थीं और उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टॉप 30 में जगह बना ली थी.हालांकि वह टॉप 12 की सूची में शामिल नहीं हो पाईं और इस तरह मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करने का मौका चूक गई.

 

 

नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में मनिका का दमदार प्रदर्शन

 

नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में मनिका ने बौद्ध धर्म को दर्शाने वाला पारंपरिक कॉस्ट्यूम पहना.उन्होंने माथे पर भारी मुकुट धारण किया पीठ पर धर्म चक्र का प्रतीक बनाया गया था .उनके इस कॉस्ट्यूम की सोशल मीडिया और जजों द्वारा काफी सराहना की गई.

 

पढ़ाई और शुरुआती जीवन

मनिका विश्वकर्मा का ताल्लुक राजस्थान के श्रीगंगानगर से है .उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स में पढ़ाई की .वह मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 रहीं 18 अगस्त 2025 को राजस्थान में आयोजित प्रतियोगिता में उन्होंने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज जीता था इसी जीत के बाद वे मिस यूनिवर्स 2025 में पहुंची

 

प्रतिभा और रुचियों से भरपूर मनिका

मनिका एक क्लासिकल डांसर हैं और उन्हें पेंटिंग का भी शौक है.वह न्यूरोडायवर्जेंट व्यक्तियों के समर्थन के लिए सक्रिय रूप से काम करती हैं और इसके लिए उन्होंने न्यूरोनोवा नाम का प्लेटफॉर्म शुरू किया है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp