Search

भारत का मोस्ट वांटेड आईएसआई से जुड़ा बब्बर खालसा का आतंकी हैप्पी पासिया अमेरिका में गिरफ्तार

Wasington/NewDelhi : पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े बब्बर खालसा के आतंकी हरप्रीत सिंह (हैप्पी पासिया ) के अमेरिका में गिरफ्तार होने की खबर है. वह भारत में कई आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार माना जाता है. खालिस्तानी आतंकवादी हरप्रीत सिंह को अमेरिकी की संघीय जांच एजेंसी (FBI) ने सैक्रामेंटो में गिरफ्तार किया है . एफबीआई ने जानकारी दी कि उसे भारत में लीगल अटैचे कार्यालय के एजेंटों ने सूचना दी थी कि हरप्रीत सिंह पंजाब (भारत) में कई आतंकी हमलों के सिलसिले में वांछित था. हरप्रीत सिंह की गिरफ्तारी के साथ ही अमेरिकी जांच एजेंसी ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से खालिस्तानियों के कनेक्शन की बात कही है. एफबीआई का आरोप है हरप्रीत सिंह का संबंध दो अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी समूहों से है, वह अवैध रूप से अमेरिका में घुसा था. एफबीआई के बयान के अनुसार कि खालिस्तानी आतंकी सिंह पर पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) और खालिस्तानी आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के साथ सहयोग करने का शक है. लंबे समय से भारतीय सुरक्षा एजेंसियां उसको तलाश रही थी, लेकिन अनट्रेसेबल बर्नर फोन और इन्क्रिप्टेड एप्लीकेशन के इस्तेमाल ले बच रहा था. एफबीआई ने हरप्रीत की गिरफ्तारी को महत्वपूर्ण करार दिया है. रक्षा विशेषज्ञ ब्रह्म चेलानी ने पूछा है कि क्या आईएसआई से जुड़े बब्बर खालसा के सदस्य हरप्रीत सिंह की गिरफ्तारी के बाद अमेरिका अन्य खालिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा? बता दें कि भारत की अदालतों द्वारा अमेरिका में रह रहे 10 अन्य फरार आतंकियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किये जा चुके हैं. हरप्रीत सिंह उर्फ  हैप्पी पासिया को 17 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया. हैप्पी पासिया खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल” का कमांडर है. उसने पंजाब में 14 से ज्यादा आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने हैप्पी पासिया के बारे में जानकारी देने पर 5 लाख रुपये का इनाम भी रखा था. इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-informed-about-his-meeting-with-students-and-teachers-from-dalit-adivasi-and-obc-communities-side-discrimination-happens/">राहुल

गांधी ने दलित, आदिवासी, OBC समुदाय के छात्रों-शिक्षकों से मुलाकात की जानकारी दी, कहा, होता है भेदभाव

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp