Search

भारत के मोस्ट वॉन्टेड लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी चीफ अब्दुल रहमान मक्की की लाहौर में मौत

NewDelhi : भारत के मोस्ट वॉन्टेड, 26/11 (मुंबई) हमले के गुनहगार और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी चीफ अब्दुल रहमान मक्की की पाकिस्तान के लाहौर में मौत होने की खबर है. बताया जाता है कि हार्ट अटैक के कारण उसकी मौत से हुई है. मक्की आतंकी हाफिज सईद का रिश्तेदार है. अमेरिका में उसे ग्लोबल आतंकवादी घोषित किया गया था. अब्दुल रहमान मक्की लश्कर-ए-तैयबा के टेरर फंडिग का काम देखता था.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने  मक्की को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया था

खबरों के अनुसार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा मक्की को 1267 ISIL (दा`एश) और अल कायदा प्रतिबंध समिति के तहत ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया गया था. उसकी संपत्ति फ्रीज कर दी गयी थी. उसकी यात्रा पर प्रतिबंध लगा हुआ था. UN की वेबसाइट के अनुसार मक्की लश्कर और जमात-उद-दावा में नेतृत्वकर्ताओं में शांमिल था. भारत में हुए कई बड़े हमलों के पीछे हाफिज सईद और मक्की का हाथ माना जाता रहा है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp