LagatarDesk : मार्च के महीने में मोदी सरकार को डबल खुशखबरी मिली है. पहले जीएसटी कलेक्शन को लेकर आया. मार्च 2021 में जीएसटी कलेक्शन 1,23,902 करोड़ रहा. इसके अलावा देश के निर्यात को लेकर भी अच्छी खबर आयी है. भारत के व्यापार निर्यात में भारी उछाल देखने को मिली है. पीयूष गोयल ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. गोयल ने कहा कि भारत के इतिहास में व्यापार निर्यात सर्वाधिक रही. मार्च 2021 में कुल निर्यात 34 अरब डॉलर रहा. वहीं मार्च 2020 में करीब 21.5 अरब डॉलर माल का निर्यात हुआ था. मार्च 2020 की तुलना में कुल 58 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
? PM @NarendraModi ji’s vision for an Aatmanirbhar Bharat has led to unprecedented growth in Indian economy.
⬆️ Highest ever merchandise exports in Indian history: 58% year-on-year growth recorded in March 2021, with an all time high of $34 billion in exports pic.twitter.com/dVDfC8SnZa
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) April 1, 2021
वित्त वर्ष 2020-21 में 7.4 फीसदी घटा निर्यात
वाणिज्य मंत्रालय के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 में निर्यात 7.4 फीसदी घटकर 290.18 अरब डॉलर रहा. इससे पहले वित्त वर्ष 2019-20 में निर्यात 313.36 अरब डॉलर रहा था. आलोच्य माह में व्यापार घाटा बढ़कर 14.12 अरब डॉलर पहुंच गया. जो एक साल पहले मार्च 2020 में 9.98 अरब डॉलर था.
इसे भी पढ़े :जल्द निकलेगा बिहार में मैट्रिक का रिजल्ट, ऐसे देख सकते हैं परिणाम
वित्त वर्ष 2020-21 में 388.92 अरब डॉलर था आयात
मंत्रालय के बयान के अनुसार, भारत में मार्च 2021 में आयात 52.89 फीसदी बढ़कर 48.12 अरब डॉलर रहा. एक साल पहले मार्च 2020 में यह 31.47 अरब डॉलर था. वाणिज्य मंत्रालय आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 में भारत में आयात 388.92 अरब डॉलर रहा. 2019-20 में यह 474.71 अरब डॉलर पहुंच गया था. 2019-20 की तुलना में आयात 18 फीसदी घटा था.
इसे भी पढ़े :झारखंड में अपर समाहर्ता के 179 पद खाली, सरकारी कामकाज पर पड़ रहा असर
तेल आयात में 1.22 फीसदी की बढ़ोतरी
तेल आयात मार्च महीने में 1.22 फीसदी बढ़कर 10.17 अरब डॉलर रहा. पूरे वित्त वर्ष 2020-21 का आंकड़ा देखें तो तेल आयात 37 फीसदी घटकर 82.25 अरब डॉलर रहा.वहीं, समीक्षाधीन महीने में गैर तेल आयात 777.12 फीसदी उछलकर 37.95 अरब डॉलर रहा. पूरे वित्त वर्ष के दौरान यह 10.89 फीसदी घटकर 306.67 अरब डॉलर पर आ गया.
इसे भी पढ़े :बोकारो: युवक ने फांसी लगाकर दी जान, तंगी के कारण तनाव में था शख्स