Search

इंडी अलायंस सिर्फ चुनाव लड़ने और जीतने की कोशिश तक ही सीमित- सुदेश

Ranchi: राजनीति में किसी एक व्यक्ति का विचार नहीं बल्कि सामूहिकता के बोध के साथ अनेक विचारों को समाहित करना महत्वपूर्ण होता है. कल की चिंता से पहले हमें आज लिए जा रहे राजनीतिक फैसलों के प्रति गंभीर होने की आवश्यकता है. अगर हम आज गंभीर नहीं हुए तो आने वाले समय में हमें इसका नुकसान उठाना होगा. उक्त बातें आजसू प्रमुख सुदेश कुमार महतो ने हरमू स्थित केंद्रीय कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में कही. इस दौरान मो. सरफ़राज़ अलाम और मो. शाहनवाज़ अलाम के नेतृत्व में रांची शहर के सैकड़ों युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इसे पढ़ें- सांसद">https://lagatar.in/many-news-from-hazaribagh-including-mp-jayant-sinha-to-be-awarded-maharatna-award/">सांसद

महारत्न पुरस्कार से नवाजे जायेंगे जयंत सिन्हा समेत हजारीबाग की कई खबरें

पार्टी में सभी की भावनाओं का होता है सम्मान

सुदेश ने कहा कि राजनीति किसी एक व्यक्ति के विचार से नहीं बल्कि अनेक विचारों को एक जगह समाहित करने से चलती और सशक्त दिखती है. राजनीति में सामूहिकता को प्लेटफॉर्म देने का काम आजसू पार्टी करती है. पार्टी में सभी की भावनाओं का सम्मान होता है. भावनाओं के सम्मान और विचारों को राज्य के विकास में लगाना हमारा लक्ष्य है. इंडी अलायंस सिर्फ चुनाव लड़ने और जीतने की कोशिश तक ही सीमित है. इसमें देश और देशवासियों की तरक्की नहीं दिखाई देती है. देश एवं देशवासियों के प्रति इनकी कोई जवाबदेही नजर नहीं आती है.

जयंती पर याद किये गए डॉ. बहादुर सिंह

अखिल झारखंड बुद्धिजीवी मंच के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष डॉ बहादुर सिंह की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान उनकी याद में एक मिनट का मौन रख कर उन्हें नमन किया गया. पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने उन्हें याद करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बहादुर जी ने उल्लेखनीय कार्य किए हैं. उन्होंने अपनी सोच और ऊर्जा से पार्टी के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का काम किया था. पार्टी में उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है. इस दौरान पार्टी के केंद्रीय महासचिव राजेन्द्र मेहता, केंद्रीय सांगठनिक सचिव एस अली, केंद्रीय प्रवक्ता सुधीर यादव, केंद्रीय मीडिया संजोयक परवाज़ खान मुख्य रूप से उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें- देश">https://lagatar.in/congresss-focus-on-355-lok-sabha-seats-of-the-country-rahul-starts-67-days-nyay-yatra-from-manipur/">देश

की 355 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस का फोकस, मणिपुर से राहुल ने शुरू की 67 दिनों की न्याय यात्रा

इन्होंने थामा आजसू का दामन

मो. सरफ़राज़ अलाम, मो. शाहनवाज़ अलाम, वसीम आलम, शाहिद, आयण, अनस, मिट्ठू, अमन,शाकिब,ओबैश अलाम, दानिश, फरहान, आबेदीन, अट्टनस, आरिज़, वसीम, शाद, अफ्फान, राजू, साहेब, अमीर,सलमान,असीम,शाहनवाज़, जावेद, शान, नौशाद, उफान, अनस खान, मुटुन अलाम, ओवैसी, इरशाद, तैयब, तनवीर अलाम समेत सैकड़ों युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp