निरसा : स्वदेशी टायर कंपनी बीकेटी का झारखंड में डिस्ट्रीब्यूटर कार्यालय का उद्घाटन हुआ. उद्घाटन समारोह में प्रोपराइटर गुरमीत सिंह सलूजा, उनके पिता सरदार प्रधान सिंह, भारत स्वाभिमान न्यास के जिला संयोजक मनजीत सिंह भंगू, मनजीत सिंह जिंजर एवं भाजपा नेता मधुरेंद्र गोस्वामी मौजूद थे. समारोह को संबोधित करते हुए प्रोपराइटर गुरमीत सिंह सलूजा ने बताया कि बड़ी संख्या में निरसा गोविंदपुर मैथन के ग्राहको को आसनसोल जाना पड़ता था, परंतु अब यहां ब्रांच कार्यालय खुल जाने से उन्हें अब आसानी होगी. उन्हें इसी ब्रांच कार्यालय से उचित मूल्य पर टायर उपलब्ध करा दिया जाएगा. शुरुआती 7 दिनों तक ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर एवं गिफ्ट का भी वितरण किया जाएगा. यह भी पढ़ें : वर्ल्ड">https://lagatar.in/bike-rally-on-world-diabetes-day/">वर्ल्ड
डायबिटीज डे पर निकली बाइक रैली [wpse_comments_template]
स्वदेशी टायर कंपनी बीकेटी का झारखंड में खुला कार्यालय

Leave a Comment