Patna : गया से हवाई यात्रा करने वालों के लिये अच्छी खबर है. दो मार्च से इंडिगो एयरलाइंस गया-दिल्ली रूट पर अपनी उड़ान शुरू कर रही है. एयरपोर्ट निदेशक बंगजीत साहा ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि इंडिगो एयरलाइंस 2 मार्च को गया-दिल्ली के लिए उड़ान सेवा फिर से बहाल कर देगी.एयरलाइंस जल्द ही उड़ानों की शिड्यूल जारी करेगी. कहा गया कि फिलहाल सप्ताह में तीन दिन उड़ान रहेगी. इसे भी पढ़ें-पटमदा">https://lagatar.in/patmada-a-dozen-families-of-lal-dungri-bring-drinking-water-by-descending-a-kilometer-from-the-hill/">पटमदा
: लाल डूंगरी के एक दर्जन परिवार पहाड़ी से एक किमी नीचे उतरकर लाते हैं पीने का पानी इसके अनुसार 6ई-2172 दिल्ली से सुबह 11:10 बजे गया आएगी और यहां से 12:55 बजे वापस दिल्ली के लिए उड़ेगी. इससे दिल्ली रूट पर फ्लाइट ऑपरेट होने के बाद घरेलू यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.गया एयरपोर्ट निदेशक बंगजीत साहा ने कहा कि सब कुछ ठीक रहा और पाबंदियां हटाई गयी तो अंतरराष्ट्रीय विमानों का परिचालन भी जल्द ही शुरू होगा. [wpse_comments_template]
दो मार्च से गया-दिल्ली रूट के लिये शुरू होगी इंडिगो की उड़ानें

Leave a Comment