Deoghar : एयपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने रांची-देवघर नियमित विमान सेवा अचानक बंद कर दी है. अब देवघर जाने के लिए यात्रियों को सिर्फ ट्रेन के भरोसे ही रहना होगा. विमानन कंपनी इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E7965/7964 देवघर एयरपोर्ट से उड़ान भरकर रोज दोपहर 12.30 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची पहुंचती थी और यहां से यात्रियों को लेकर दोपहर 12.50 बजे देवघर के लिए प्रस्थान करती थी. इंडिगो के अधिकारी ने बताया कि मार्च के शिड्यूल में यह फ्लाइट शामिल थी. लेकिन ऑपरेशनल कारणों से फिलहाल इसे बंद कर दिया गया है.
विमान सेवा बंद होने से बैद्यनाथ धाम में दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ा झटका लगा है. फ्लाइट से रांची से देवघर की दूरी 50 मिनट से 1 घंटे में पूरी हो जाती थी. इससे श्रद्धालु एक दिन में देवघर जाकर बाबा की पूजा-अर्चना कर लौट आते थे. अब ट्रेन से जाने-आने में दो दिन का समय लग जाएगा.
यह भी पढ़ें : दीपक भारती व प्रशांत पल्लव CBI के विशेष लोक अभियोजक नियुक्त