Search

देवघर से दिल्ली के लिए इंडिगो की दूसरी फ्लाइट जनवरी से

Deoghar : देवघर के लोगों को नए साल में दिल्ली के लिए एक और फ्लाइट का तोहफा मिलने वाला है. देवघर से दिल्ली के लिए जनवरी से इंडिगो की दूसरी फ्लाइट (180 सीटर) शुरू होने की उम्मीद है. यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. लगातार डॉट कॉम के अनुसार, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की मांग पर नागरिक उड्डयन मंत्री राम नायडू ने इस दिशा में पहल की है. मंत्री के निर्देश पर डीजीसीए ने इंडिगो की देवघर-दिल्ली दूसरी फ्लाइट का स्लॉट देने की प्रक्रिया पूरी कर ली है. देवघर एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की सुविधा है. इंडिगो की दूसरी फ्लाइट प्रतिदिन शाम में दिल्ली से देवघर पहुंचेगी और रात में वापस दिल्ली लौट जाएगी. ज्ञात हो कि दिल्ली से देवघर की पहली दोपहर में है. शाम की दूसरी फ्लाइट की सुविधा शुरू होने का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि बाबा बैद्यनाथ के दर्शन को इच्छुक श्रद्धालु दोपहर की फ्लाइट से दिल्ली से देवघर आकर बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना कर शाम की फ्लाइट से वापस दिल्ली लौट सकेंगे. इससे देवघर आने वाले हवाई यात्रियों की संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद है. यह भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-development-of-western-jamshedpur-is-my-top-priority-saryu-rai/">Jamshedpur

: पश्चिमी जमशेदपुर का विकास करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता- सरयू राय
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp