प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार, चंडीगढ़, श्रीनगर, अमृतसर, लुधियाना, भुंतर, किशनगढ़, पटियाला, शिमला, बठिंडा, जैसलमेर, जोधपुर, बिकानेर, हलवारा, पंचकोट, जम्मू, लेह, मुंद्रा (अडानी), जामनगर, हिरासर (राजकोट), पोरबंदर, केशोद, कंडाला और भुंज के हवाई अड्डों में नागरिक उड़ानों का संचालन बंद किया गया है.https://twitter.com/PIBFactCheck/status/1920546378637586489
इन हवाई अड्डों में से अधिकांश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास या रणनीतिक दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में स्थित हैं, और इनका बंद किया जाना व्यापक सुरक्षा प्रोटोकॉल का हिस्सा है. इस स्थिति के मद्देनजर, एयर इंडिया, इंडिगो, अकासा सहित कई एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी की है.
यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे : हवाई अड्डे पर प्रस्थान से कम से कम 3 घंटे पहले पहुंचें. अपने साथ वैध फोटो पहचान पत्र अवश्य रखें, बढ़ी हुई सुरक्षा जांच के दौरान धैर्य और सहयोग बनाए रखें. हैंडबैग की सीमा 7 किलोग्राम रखी गयी है और सभी यात्रियों को बोर्डिंग से पहले अनिवार्य रूप से सुरक्षा जांच से गुजरना होगा.एयर इंडिया ने जानकारी दी है कि नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के निर्देशों के चलते देशभर के हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया जा रहा है. इसी के मद्देनजर, यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे चेक-इन और बोर्डिंग के लिए अधिक समय लेकर आएं. एयरलाइन ने स्पष्ट किया है कि अब चेक-इन प्रस्थान से 75 मिनट पहले बंद कर दिया जायेगा. अकासा एयर ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक सार्वजनिक सूचना जारी करते हुए यात्रियों को सलाह दी है कि वे उड़ान रवाना होने से कम से कम तीन घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचें, जिससे चेक-इन और सुरक्षा प्रक्रिया में कोई परेशानी न हो. यात्रा करने वाले सभी लोगों को हवाई अड्डे में प्रवेश के लिए सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त वैध फोटो पहचान पत्र साथ रखना आवश्यक होगा. केवल एक हैंड बैग जिसकी अधिकतम वजन सीमा 7 किलोग्राम है, ले जाने की अनुमति होगी. बोर्डिंग से पहले सभी यात्रियों को कड़ी सुरक्षा जांच से गुजरना होगा. इंडिगो ने भी एक बयान जारी कर यात्रियों को सूचित किया कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए हवाई अड्डों पर सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है. यात्रियों को आग्रह किया गया है कि वे जांच प्रक्रियाओं और औपचारिकताओं के लिए पर्याप्त समय रखें. एयरलाइन ने सहयोग के लिए यात्रियों का धन्यवाद किया है.