NewDelhi : भारत-अमेरिका का संयुक्त विशेष सैन्य बलों का अभ्यास हिमाचल प्रदेश के बकलोह में स्थित स्पेशल फोर्सेज ट्रेनिंग स्कूल में शुरू हो गया है. यह 21 दिन तक चलेगा. इसका नाम वज्र प्रहार है. खबरों के अनुसार वज्र प्रहार 2022 के 13वें संस्करण की शुरुआत 8 अगस्त को की गयी है.
13th Edition of India-US joint #SpecialForces Exercise #VajraPrahar commenced today at Special Forces Training School. The Exercise aims to share experiences & best practices in mission planning and operational tactics of #SpecialForces Operations.#IndianArmy#IndiaUSFriendship pic.twitter.com/m1ZeB8vsmk
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) August 8, 2022
इसे भी पढ़ें : ECI में अब 12 अगस्त को होगी सीएम हेमंत मामले पर सुनवाई, जानें आज क्या हुआ
भारतीय सैन्य दल में पैरा स्पेशल फोर्स के कमांडो शामिल हैं
अमेरिकी दल का प्रतिनिधित्व यूएस स्पेशल फोर्सेज के फर्स्ट स्पेशल फोर्सेज ग्रुप (SFG) और स्पेशल टैक्टिक्स स्क्वाड्रन (STS) के जवान कर रहे हैं, जबकि भारतीय सैन्य दल में पैरा स्पेशल फोर्स के कमांडो शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार वज्र प्रहार की श्रृंखला के संयुक्त अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों के विशेष बलों के बीच संयुक्त मिशन योजना और परिचालन रणनीतियों के अनुभवों को साझा करना है. यह वार्षिक अभ्यास है.
इसकी मेजबानी भारत और अमेरिका बारी-बारी से करते रहे हैं. बता दें कि इसके 12वें संस्करण का आयोजन अक्टूबर, 2021 को ज्वाइंट बेस लेविस मैकॉर्ड, वॉशिंगटन में किया गया था.21 दिन तक चलने वाले इस अभ्यास में दोनों देशों की सेनाएं संयुक्त रूप से पहाड़ी इलाकों में पारंपरिक और गैर-पारंपरिक परिदृश्यों में आतंकवाद रोधी अभियानों, वायु आधारित अभियानों को मिलाकर करेंगे.