Search

Indonesia Masters: धमाकेदार जीत दर्ज कर सिंधु अंतिम चार में, अगला मुकाबला जापान की अकाने यामागुची से

Bali : इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट  में शुक्रवार को  भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए एकल सेमीफाइनल में जगह बना ली, उन्होंने तुर्की की नेसलिहान यिजिट को सीधे सेटों में हराकर यह श्रेय अर्जित किया.मौजूदा विश्व चैम्पियन और तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधु ने गैर वरीय प्रतिद्वंद्वी पर 21- 13, 21 -10 से जीत दर्ज की. अब उनका यिजिट के खिलाफ रिकॉर्ड 4 -0 का हो गया है.सिधु ने पिछले महीने डेनमार्क ओपन में भी तुर्की की इस खिलाड़ी को हराया था. अब तक सिंधु को आसान प्रतिद्वंद्वी मिले हैं, लेकिन अब कठिन मुकाबले शुरू होंगे. उनका सेमीफाइनल में सामना अब शीर्ष वरीयता प्राप्त जापान की अकाने यामागुची से होगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp