: डीसी ने सीओ और सब रजिस्ट्रार से 3 दिनों के अंदर मांगा जवाब, नहीं तो होगी कार्रवाई
विमान 90 मिनट की उड़ान पर था
एयरलाइन के द्वारा जारी बयान में कहा गया कि विमान इंडोनेसिया बोर्नियो द्वीप पर पश्चिम कालीमंतन प्रांत की राजधानी जकार्ता से 90 मिनट की उड़ान पर था. विमान में यात्री और क्रू मेंबर थे. ये सभी इंडोनेशियाई के नागरिक थे. जिसमें एक अन्य यात्रा के लिए छह अतिरिक्त चालक दल शामिल थे. इसे भी पढ़ें -धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-hooliganism-of-supporters-of-mp-assaulted-public-for-hearing-complaint/16707/">धनबाद: सांसद के समर्थकों की गुंडागर्दी, फरियाद सुनाने पहुंची जनता के साथ किया मारपीट
बरामद वस्तु की जांच राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा समिति करेगी
परिवहन मंत्री बी के सुमादी ने संवादाताओं से कहा कि दुर्घटनास्थल का अनुमान लगने के बाद अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर तलाश अभियान शुरू किया है. राष्ट्रीय खोज एवं बचाव एजेंसी ने बयान जारी करके कहा कि खोज एचं बचाव दल ने लांकांग और लाकी द्वीपों के बीच ये वस्तुएं बरामद की हैं. आगे की जांच के लिए वस्तुओं को राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा समिति को सौंप दिया गया है. इसे भी पढ़ें -स्पीकर">https://lagatar.in/speaker-rabindranath-mahato-and-lohardaga-mp-sudarshan-bhagat-corona-positive/16700/">स्पीकररवींद्रनाथ महतो और लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत कोरोना पॉजिटिव

Leave a Comment