रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रीविजया एयर की फ्लाइट संख्या एसजे 182 में 62 यात्री सवार हैं. इस विमान की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. लेकिन अभी फ्लाइट की लोकेशन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आयी है. इसे भी पढ़ें : देश">https://lagatar.in/corona-vaccines-will-installed-in-the-country-from-january-16-the-seal-in-the-high-level-meeting/16636/">देशSriwijaya Air flight #SJ182">https://twitter.com/hashtag/SJ182?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#SJ182
">https://t.co/MAVfbj73YN">pic.twitter.com/MAVfbj73YN
lost more than 10.000 feet of altitude in less than one minute, about 4 minutes after departure from Jakarta.https://t.co/fNZqlIR2dz">https://t.co/fNZqlIR2dz">https://t.co/fNZqlIR2dz
pic.twitter.com/MAVfbj73YN
— Flightradar24 (@flightradar24) January">https://twitter.com/flightradar24/status/1347850078644563969?ref_src=twsrc%5Etfw">January
9, 2021
में 16 जनवरी से लगाये जायेंगे कोरोना के टीके, उच्च-स्तरीय बैठक में लगी मुहर
एक मिनट में 10 हजार फीट नीचे आया विमान
रेडार पर इस विमान को 10 हजार फीट की ऊंचाई मात्र एक मिनट में गायव होते हुए ट्रैक किया गया है. इत कारण किसी अनहोनी की आशंका बढ़ गयी है. अगर इतनी तेजी से कोई विमान नीचे आता है तो उसके क्रैश होने की संभावना बढ़ जाती है. इंडोनेशिया की सरकार ने बचाव कार्य के लिए राहत टीमों को सक्रिय कर दिया है. जकार्ता से जो विमान गायब हुआ है, वो भी बोइंग का 737 मैक्स सीरीज का बताया जा रहा है. इस विमान की सुरक्षा को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं। खबर तो यहां तक आयी थी कि बोइंग इस विमान का प्रॉडक्शन तक बंद करने का विचार कर रही है.2018 में भी फ्लाइट क्रैश हुई थी
अक्टूबर 2018 में भी इंडोनेशियाई लायन एयर की एक फ्लाइट समुद्र में क्रैश हो गयी थी, जिसमें विमान में शामिल 189 लोग मारे गये थे. यह विमान भी राजधानी जकार्ता से उड़ान भरने के 12 मिनट बाद समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.प्रवक्ता अदिता इरावति का बयान
इंडोनेशिया के परिवहन मंत्रालय के प्रवक्ता अदिता इरावति ने कहा कि बोइंग 737-500 विमान ने दोपहर करीब 1:56 बजे जकार्ता से उड़ान भरी और करीब 2:40 बजे इसका संपर्क नियंत्रण टावर से टूट गया. उन्होंने एक बयान में कहा, `राष्ट्रीय खोज एवं बचाव एजेंसी और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा समिति के साथ समन्वय स्थापित कर लापता विमान को लेकर जांच की जा रही है. इसे भी पढ़ें : एयर">https://lagatar.in/air-india-women-pilots-are-going-to-make-history-the-aircraft-is-going-to-fly-above-the-north-pole/16607/">एयरइंडिया की महिला पायलट इतिहास रचने की ओर, नॉर्थ पोल के ऊपर से उड़ाने जा रही हैं विमान

Leave a Comment