Search

इंदौर : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़, एक गिरफ्तार

Indore : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की महिला क्रिकेटरों की सुरक्षा में भारी चूक सामने आई है. दरअसल, इंदौर के होलकर स्टेडियम में महिला विश्व कप के लिए क्रिकेट मैच हो रहे हैं. इसमें भाग लेने के लिए आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीम रेडिसन ब्लू होटल में रुकी हुईं हैं.

 

जानकारी के अनुसार ये महिला क्रिकेटर होटल रेडिसन ब्लू होटल से पैदल कैफे की तरफ जा रही थी. तभी बाइक सवार दो युवकों ने उनके साथ छेड़खानी शुरू कर दी.

 

छेड़छाड़ होते ही महिला क्रिकेटरों ने एसओएस का नोटिफिकेशन भेजा. सूचना मिलते ही मौके पर सुरक्षा अधिकारी पहुंच गए. बाइक सवार युवक जब महिला खिलाड़ियों के साथ छेड़खानी की तो एक राहगीर ने बाइक सवार का नंबर नोट कर लिया.

 

एक अन्य कार सवार ने पुलिस कंट्रोल रुम को सूचना दी. इसके बाद पुलिस अफसर सक्रिय हुए. इस मामले में इंटेलिजेंस चूक हुई है. होटल के आसपास पर्याप्त सुरक्षा नहीं लगाई गई थी.

 

सुरक्षा अधिकारी डेनी सिमंस की शिकायत पर एमआईजी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर एक आरोपी अकील को गिरफ्तार कर लिया है. आईसीसी महिला विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का हिस्सा रहीं ये खिलाड़ी अपनी टीम के बाकी सदस्यों के साथ रेडिसन ब्लू होटल में ठहरी हुई थीं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp