की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें ) इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-may-7-big-action-against-pooja-singhal-hemants-open-letter-to-modi-kasturbas-students-corona-infected/">सुबह
की न्यूज डायरी।।सात मई।।पूजा सिंघल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई।।हेमंत का मोदी को खुला पत्र।।कस्तूरबा की छात्राएं कोरोना संक्रमित।।झारखंड में तूफान के प्रभाव की आशंका।।समेत कई खबरें और वीडियो।
दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
बताया जा रहा है कि देर रात अचानक बिल्डिंग से धुआं निकलता हुआ है. जब तक लोग कुछ समझ पाते आग फैल चुकी थी. स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन आग की चपेट में आने से बिल्डिंग में मौजूद 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी. आग लगने की सूचना मिलने पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग लगने के कारणों की तलाश में जुट गये. फिलहाल, प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है. इसे भी पढ़ें - रिम्स">https://lagatar.in/meena-devis-daughter-who-is-suffering-from-tb-is-admitted-in-rims-pleaded-for-help-from-the-government/">रिम्समें भर्ती है टीबी से पीड़ित मीना देवी की बेटी, सरकार से लगायी मदद की गुहार

Leave a Comment