Search

इंदौर : कुत्तों की लड़ाई में दखल देना पड़ा भारी, सुरक्षा गार्ड ने फायरिंग कर दो की हत्या की, छह घायल

Indore : मध्य प्रदेश के इंदौर में दो पालतू कुत्तों की लड़ाई से पैदा हुए विवाद के कारण एक बैंक के सुरक्षा गार्ड ने गुरुवार देर रात गोलीबारी कर दी, जिसमें 28 वर्षीय व्यक्ति और उसके बहनोई की मौत हो गयी तथा एक गर्भवती महिला समेत छह अन्य लोग घायल हो गये. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. ">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">

    नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें  
अधिकारी ने बताया कि इस दोहरे हत्याकांड में शामिल होने के आरोप में सुरक्षा गार्ड, उसके बेटे और भतीजे को गिरफ्तार किया गया है. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमरेंद्र सिंह ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा की एक स्थानीय शाखा में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहे राजपाल सिंह राजावत ने पालतू कुत्तों की लड़ाई से पैदा हुए विवाद में खजराना थाना क्षेत्र में अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग की.

गोलीबारी में राहुल वर्मा  व विमल आमचा  की मौत हो गयी

श्री सिंह ने बताया कि गोलीबारी में राहुल वर्मा (28) और उसके बहनोई विमल आमचा (35) की मौत हो गयी, जबकि छह घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. खबरों के अनुसार विमल आमचा शहर में एक सैलून चलाता था. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमरेंद्र सिंह ने बताया, विवाद की शुरुआत तब हुई, जब राजावत कृष्णबाग कॉलोनी में अपना पालतू कुत्ता घुमा रहा था.

कुत्तों की भिड़ंत को लेकर राजावत और आमचा के परिजन झगड़ा  पड़े

राजावत के  कुत्ते की एक अन्य पड़ोसी के कुत्ते से लड़ाई हो गयी. कुत्तों की भिड़ंत को लेकर राजावत और आमचा के परिजनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के अनुसार विवाद इतना बढ़ गया कि राजावत अपने घर गया और उसने छत पर खड़े होकर पहले हवा में दो गोलियां चलाईं और बाद में नीचे सड़क पर खड़े लोगों पर फायरिंग कर दी.

राजावत, बेटा सुधीर और भतीजा शुभम  गिरफ्तार

गोलियां राहुल वर्मा, विमल आमचा सहित अन्य को लगी. खजराना पुलिस थाना के प्रभारी उमराव सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी राजावत के साथ उसके बेटे सुधीर और भतीजे शुभम को गिरफ्तार किया गया है.  सुरक्षा गार्ड द्वारा गोलीबारी में इस्तेमाल की गयी 12 बोर की दो बैरल वाली बंदूक, इसका लाइसेंस, कारतूसों के खाली खोखे और कुछ जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं. थाना प्रभारी ने कहा, हम मौका-ए-वारदात के आस-पास का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं. सभी छह घायलों की हालत खतरे से बाहर है. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक राहुल वर्मा की गर्भवती पत्नी ज्योति घायलों में शामिल है. इस दोहरे हत्याकांड के बाद कॉलोनी की गली में सन्नाटा पसरा है.

प्रमोद ने राजावत के कुत्ते को डंडा मारकर भगाया

मृतक विमल आमचा के घर के ठीक सामने रहने वाली पल्लवी बोरसे ने पीटीआई-भाषा को बताया, राजावत का पालतू कुत्ता और हमारी गली का एक अन्य पालतू कुत्ता आपस में लड़ रहे थे. जब ये कुत्ते लड़ते-लड़ते आमचा के घर में घुसने लगे, तो उनके भाई प्रमोद ने राजावत के कुत्ते को डंडा मारकर भगाया. इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया. बोरसे ने बताया कि विवाद के दौरान राजावत की गोलीबारी में आमचा और उसके साले राहुल वर्मा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वारदात की चश्मदीद महिला ने बताया कि गोलीबारी में उनके पति को भी छर्रे लगे हैं जो पिछले पांच साल से लकवे से जूझ रहे हैं. [wpse_comments_template]