Search

इंडसइंड बैंक के शेयरों में 12 फीसदी की आयी गिरावट, बैंक पर लगा है ‘लोन एवरग्रीनिंग’ का आरोप

LagatarDesk :   सोमवार को शेयर बाजार की शुरूआत हल्की तेजी के साथ हुई थी. लेकिन फिलहाल बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. फिलहाल सेंसेक्स 98.75 अंकों की गिरावट के साथ 59968.87 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी 14.10 अंक टूटकर 17902.70 के स्तर पर नजर आ रहा है. हालांकि प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक के शेयरों में आज सबसे अधिक गिरावट देखने को मिल रही है. ‘लोन एवरग्रीनिंग’ की खबरों के बाद इसके शेयर इतने अधिक टूटे हैं.

इंडसइंड बैंक के शेयर 12 फीसदी टूटे

इंडसइंड बैंक के शेयरों में  12.33 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है.  फिलहाल यह 1042.10 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. इंडसइंड बैंक के शेयर 28 अक्टूबर 2021 को 52 हफ्ते की नई ऊंचाई 1,241.85 के भाव पर पहुंचा था. रिकॉर्ड हाई से आज शेयर 16 फीसदी टूटा है. इसे भी पढ़े : फ्रांस">https://lagatar.in/report-of-mediapart-of-france-65-crore-bribe-in-rafale-deal-cbi-and-ed-were-also-aware/">फ्रांस

की “मीडियापार्ट” की रिपोर्ट : राफेल डील में 65 करोड़ घूस, CBI और ED को भी थी जानकारी

‘लोन एवरग्रीनिंग’ की खबर से  शेयरों में आयी गिरावट

इंडसइंड बैंक के शेयरों में गिरावट का मुख्य वजह ‘लोन एवरग्रीनिंग’ था. हालांकि इंडसइंड बैंक ने इस दावों को पूरी तरह से गलत और निराधार बताया. हालांकि बैंक ने यह स्वीकार किया कि मई में तकनीकी गड़बड़ी के कारण 84,000 हजार ग्राहकों को बिना उनकी सहमति के लोन दिया गया.

क्या है ‘लोन एवरग्रीनिंग’

अगर लोन डिफॉल्ट की कगार पर पहुंच जाता है तो बैंक उसका नवीनीकरण करने के लिए उसे और लोन दे देते हैं.  इसे ही ‘लोन एवरग्रीनिंग’ कहते हैं. इसे भी पढ़े : Bitcoin">https://lagatar.in/slight-rise-in-bitcoin-and-ether-shiba-inu-fell-by-19-percent/">Bitcoin

और Ether में  मामूली तेजी, Shiba Inu में 19 फीसदी की आयी गिरावट

बैंक ने डिफॉल्टर को दे दिये और लोन

बीएफआईएल द्वारा बैंक प्रबंधन और आरबीआई को एक पत्र लिखा गया था. जिसमें इंडसइंड बैंक पर लोन एवरग्रीनिंग का आरोप लगाया गया था. साथ ही यह भी कहा गया था कि बैंक के मौजूदा ग्राहक अपना कर्ज नहीं चुका पा रहे थे. लेकिन बैंक ने उन्हें नया लोन दे दिया. बैंक ने ऐसा बही-खातों को साफ रखने के लिए किया है. इसे भी पढ़े : नोटबंदी">https://lagatar.in/demonetisation-completed-five-years-digital-transactions-increased-but-the-circulation-of-notes-did-not-decrease/">नोटबंदी

के पांच साल पूरे, डिजिटल लेनदेन में हुआ इजाफा, लेकिन नोटों का चलन नहीं हुआ कम [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp