इंडसइंड बैंक के शेयर 12 फीसदी टूटे
इंडसइंड बैंक के शेयरों में 12.33 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. फिलहाल यह 1042.10 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. इंडसइंड बैंक के शेयर 28 अक्टूबर 2021 को 52 हफ्ते की नई ऊंचाई 1,241.85 के भाव पर पहुंचा था. रिकॉर्ड हाई से आज शेयर 16 फीसदी टूटा है. इसे भी पढ़े : फ्रांस">https://lagatar.in/report-of-mediapart-of-france-65-crore-bribe-in-rafale-deal-cbi-and-ed-were-also-aware/">फ्रांसकी “मीडियापार्ट” की रिपोर्ट : राफेल डील में 65 करोड़ घूस, CBI और ED को भी थी जानकारी
‘लोन एवरग्रीनिंग’ की खबर से शेयरों में आयी गिरावट
इंडसइंड बैंक के शेयरों में गिरावट का मुख्य वजह ‘लोन एवरग्रीनिंग’ था. हालांकि इंडसइंड बैंक ने इस दावों को पूरी तरह से गलत और निराधार बताया. हालांकि बैंक ने यह स्वीकार किया कि मई में तकनीकी गड़बड़ी के कारण 84,000 हजार ग्राहकों को बिना उनकी सहमति के लोन दिया गया.क्या है ‘लोन एवरग्रीनिंग’
अगर लोन डिफॉल्ट की कगार पर पहुंच जाता है तो बैंक उसका नवीनीकरण करने के लिए उसे और लोन दे देते हैं. इसे ही ‘लोन एवरग्रीनिंग’ कहते हैं. इसे भी पढ़े : Bitcoin">https://lagatar.in/slight-rise-in-bitcoin-and-ether-shiba-inu-fell-by-19-percent/">Bitcoinऔर Ether में मामूली तेजी, Shiba Inu में 19 फीसदी की आयी गिरावट
बैंक ने डिफॉल्टर को दे दिये और लोन
बीएफआईएल द्वारा बैंक प्रबंधन और आरबीआई को एक पत्र लिखा गया था. जिसमें इंडसइंड बैंक पर लोन एवरग्रीनिंग का आरोप लगाया गया था. साथ ही यह भी कहा गया था कि बैंक के मौजूदा ग्राहक अपना कर्ज नहीं चुका पा रहे थे. लेकिन बैंक ने उन्हें नया लोन दे दिया. बैंक ने ऐसा बही-खातों को साफ रखने के लिए किया है. इसे भी पढ़े : नोटबंदी">https://lagatar.in/demonetisation-completed-five-years-digital-transactions-increased-but-the-circulation-of-notes-did-not-decrease/">नोटबंदीके पांच साल पूरे, डिजिटल लेनदेन में हुआ इजाफा, लेकिन नोटों का चलन नहीं हुआ कम [wpse_comments_template]
Leave a Comment