Ramgarh: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास शनिवार को रजरप्पा मां छिन्नमस्तिका मन्दिर पहुंचे. उन्होंने मां भगवती की पूजा कर आशीर्वाद लिया. रजरप्पा पहुंचने पर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, बड़कागांव विधायक रौशन चौधरी, सांसद प्रतिनिधि सह मां छिन्नमस्तिका सेवा समिति के अध्यक्ष राजीव जायसवाल, कुंटू बाबू ने बुके देकर स्वागत किया. मन्दिर न्यास समिति के सचिव शुभाशीष पंडा, छोटू पंडा, गुड्डू पंडा, राकेश पंडा ने पूजा अर्चना करवाया.
पत्रकारों से बातचीत के क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने खुद को महज एक कार्यकर्ता बताते हुए फिट एंड फाइटिंग भाजपा को अपना मिशन बताया. उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार जनादेश का सम्मान नहीं करती है तो वह सड़क से सदन तक आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेंगे. हालांकि रघुवर दास की जिम्मेदारी क्या होगी. इस पर फिलहाल खामोशी है. लेकिन, रघुवर दास ने अपनी नयी एंट्री पर यह जाहिर कर दिया है कि उन्हें झारखंड में ही जिम्मेदारी पसंद है. उन्होंने घुसपैठ और धर्मांतरण का मुद्दा उठाते हुए इसे राज्यहित के लिए खतरनाक बताया.
विस चुनाव में हार की वजह पर कहा इसकी समीक्षा और मूल्यांकन कर चुकी है. 2024 से सबक लेकर 2025 में नयी ऊर्जा से काम करना है. इस दौरान मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार मेहता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लक्ष्मण नायक, संजय जायसवाल आजसू जिलाध्यक्ष दिलीप दांगी, आजसू नेता अमृतलाल मुंडा, भाजपा के वरिष्ठ नेता रणंजय कुमार उर्फ कुण्टू बाबू, राजू चतुर्वेदी, बिजय जायसवाल, युगेश महतो, गणेश स्वर्णकार, बबलू साव, मनोज महतो, रवि हाज़रा, सूरज वर्मा, पीएन सिंह, रमेश वर्मा, धनंजय कुमार पुटुस, मुकेश सिन्हा, देवकी महतो, अंकित सिंह, राहुल पासवान, छोटू केंवट, मुकेश यादव, जयंत पोद्दार, अजय जायसवाल, जावेद सलीम, खेदन स्वर्णकार आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – भाजपा-कांग्रेस का CAG रिपोर्ट के हवाले से दावा, शराब नीति घोटाले से दो हजार करोड़ का नुकसान, आप पर हल्ला बोला