Search

केंद्र सरकार की नाकामियों के कारण महंगाई चरम पर : सुरेंद्र सिंह

Ramgarh : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार महंगाई के खिलाफ राष्ट्रव्यापी जन जागरण अभियान को सफल बनाने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी रामगढ़ की एक आवश्यक बैठक ब्रह्मर्षि धर्मशाला में संपन्न हुई. इसकी अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना पासवान एवं संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी ने की. बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम प्रभारी सुरेंद्र सिंह एवं सह प्रभारी निजाम अंसारी मौजूद थे. बैठक में सर्वप्रथम पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती के अवसर पर नेहरू को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की नाकामियों के कारण पूरे देश में महंगाई चरम पर है, जिससे पूरे देश की जनता त्रस्त है. कांग्रेस पार्टी इसी उद्देश्य से पूरे देश में 14 नवंबर से 29 नवंबर तक देशव्यापी जनजागरण अभियान करने का निर्णय लिया है. इसके तहत प्रभात फेरी, जन जागरण अभियान, नुक्कड़ सभा एवं पंचायत एवं बूथ स्तर पर छोटी-छोटी बैठकर आयोजित कर लोगों को केंद्र सरकार की नाकामियों को बताया जाना है. इसे भी पढे़ं - Ramgarh">https://lagatar.in/ramgarh-children-are-natures-gift-we-need-to-nurture-them-sudhir-mangalesh/">Ramgarh

:  बच्चे प्रकृति के उपहार हैं, हमें उन्हें संवारने की जरूरत है-  सुधीर मंगलेश

प्रखंड वार प्रभारी की नियुक्ति

कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रखंड वार प्रभारी की नियुक्ति जिला कांग्रेस द्वारा की गयी, जिसमें गोला- राजू महतो, चितरपुर - जाकिर अख्तर, दुलमी - दिनेश मुंडा, रामगढ़ - परमानंद सिंह, भैरव ठाकुर, रामगढ़ नगर- सुजीत पटेल, पतरातू- जकाउल्लाह, मांडू- पंकज प्रसाद तिवारी शामिल हैं. बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष कमाल शहजादा, शांतनु मिश्रा, सीपी संतन, राम विनय महतो, मंजू जोशी, उमेश कुमार सिंह, मंटू करमाली, लक्ष्मण प्रसाद महतो, असगर अली, मन्ना मंसूरी, मनीष चिंगारी, मोहम्मद गुलाब इत्यादि शामिल थे. इसे भी पढे़ं - Tamar">https://lagatar.in/tamar-jammed-on-ranchi-tata-road-babulals-convoy-trapped-slammed-the-government/">Tamar

: रांची- टाटा मार्ग पर लगा जाम, बाबूलाल का काफिला फंसा, सरकार पर जमकर निकाली भड़ास [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp