Search

बिहार में महंगाई की मार, 3 से 4 रुपये महंगा हुआ सुधा दूध, पनीर के दाम भी 5 रुपये बढ़े

Patna :  देशभर की जनता महंगाई की मार झेल रही है. बिहार के लोग भी लगातार बढ़ती महंगाई से परेशान हैं. ऐसे में  बिहार के लोगों को महंगाई का एक और झटका लगने वाला है. दरअसल बिहार में सुधा दूध के दामों में इजाफा होने वाला है.  पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के तहत संचालित बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन (COMFED) यह बढ़ोतरी करने वाला है. जिसके बाद बिहार में सुधा दूध तीन से चार रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो जायेगा. आधा लीटर दूध के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है. यह नयी कीमतें  11 नवंबर से लागू होने वाली है.

मंहगाई से बिहार की बड़ी आबादी होगी प्रभावित

मालूम हो कि दूध का प्रयोग हर घर में हर दिन होता है. ऐसे में इसके दाम बढ़ने से लोगों का घर का बजट बिगड़ेगा. जानकारी के मुताबिक, बिहार में दूध की कुल खपत में सुधा दूध की हिस्सेदारी लगभग 60 फीसदी है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस महंगाई से  बिहार की बड़ी आबादी प्रभावित होगी. इसे भी पढ़े : खुशखबरी">https://lagatar.in/good-news-britain-has-given-recognition-to-covaxin-people-going-from-india-will-not-be-quarantined/">खुशखबरी

: कोवैक्सिन को ब्रिटेन ने दी मान्यता, भारत से जाने वाले लोग नहीं होंगे क्वारंटीन

सुधा पनीर के दाम भी पांच रुपये बढ़े

आपको बता दें कि  सुधा ने अपने अन्य उत्पादों की कीमत में इजाफा किया है. 200 ग्राम वाला सुधा पनीर पांच रुपये महंगा हो गया है.  हालांकि दही और घी की कीमतें नहीं बढ़ायी गयी हैं. 9 महीने में दूसरी बार बिहार में कंफेड ने दूध समेत अन्य उत्पादों के दाम बढ़ाये हैं.  इसके पहले 7 फरवरी  2021 को भी सुधा दूध की कीमत बढ़ाई गयी थी. इसे भी पढ़े :  25">https://lagatar.in/the-rules-of-trading-in-the-stock-market-will-change-from-february-25-t1-system-will-be-applicable-investors-will-benefit/">25

फरवरी से बदल जायेगा शेयर बाजार में ट्रेडिंग का नियम, लागू होगा T+1 सिस्टम, निवेशकों को होगा फायदा

सुधा दूध की नई कीमत

सुधा दूध का नाम पुरानी कीमत (प्रति लीटर) नयी कीमत (प्रति लीटर)
टोंड मिल्क 41 43
टोंड मिल्क (आधा लीटर) 21 23
स्टैंडर्ड मिल्क 46 49
स्टैंडर्ड मिल्क (आधा लीटर) 23 25
फुलक्रीम मिल्क 52 56
फुलक्रीम मिल्क (आधा लीटर) 26 28
काउ मिल्क 43 46
काउ मिल्क (आधा लीटर) 22 24
डबल टोंड मिल्क 37 40
डबल टोंड मिल्क (आधा लीटर) 19 21
टी स्पेशल मिल्क 40 43
टी स्पेशल मिल्क (आधा लीटर) 20 22
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp