जामताड़ा : महापर्व छठ पर महंगाई का असर दिख रहा है. फलों के दाम बढ़ गए हैं. प्रति पेटी सेब के मूल्य में 100 से 200 रुपए का इजाफा हुआ है. बाजार में इस साल फलों के दाम बीते साल की तुलना में 10 फ़ीसदी महंगा है. 9 नवंबर की सुबह से ही शहर के इंदिरा चौक से रेलवे स्टेशन तक फलों के बाजार सजे दिखे. सड़क किनारे भी दर्जनों दुकानें लगाई गई है. 10 नवंबर को पहला अर्घ्य के दिन खरीदारी में और तेजी आने की उम्मीद है. कारोबारियों को अच्छी बिक्री की भी उम्मीद है. फलों के दाम निम्न हैं- अमेरिकन सेब- 100 रुपए किलो, डीलीशन सेब- 100 रुपए किलो, संतरा- 60 से 80 रुपए, नाशपाती- 80 रुपए, प्रति नारियल- 25 से 30 रुपए, अमरूद- 80 से 100 रुपए, कांदा केला- 250 से 450, प्रति पीस डाब- 20 रुपए, प्रति किलो शकरकंद- 50 से 60, प्रति किलो पानी फल- 60 से 70, कच्चा हल्दी- 80 रुपए किलो, प्रति पीस गन्ना- 25 से 30 रुपए, प्रति पीस अनारस- 40 से 60 रुपए, प्रति किलो बेर- 150 रुपए. यह भी पढ़ें : कतरास">https://lagatar.in/district-administration-team-inspected-the-ghats-in-katras/">कतरास
में जिला प्रशासन की टीम ने किया घाटों का निरीक्षण [wpse_comments_template]
छठ पर महंगाई की मार, फलों के बढ़े दाम

Leave a Comment