Search

अक्टूबर के पहले दिन महंगाई की मार, कमर्शियल सिलेंडर के दाम 43.5 रुपये बढ़े, एलपीजी गैस की कीमत स्थिर

LagatarDesk :   अक्टूबर के पहले दिन ही आम आदमी को झटका लगा है. सरकारी तेल कंपनियों ने एक बार फिर सिलेंडर के दाम बढ़ा दिये हैं. कमर्श‍ियल सिलेंडर के दाम में 43.5 रुपये की वृद्धि हुई है. इससे रेस्टोरेंट और  ढाबे आदि जगहों पर खाना महंगा हो सकता है.  हालांकि जनता के लिए थोड़ी राहत की खबर है. क्योंकि सरकारी तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी नहीं की है.

दिल्ली में 1736.5 रुपये हुआ कमर्श‍ियल सिलेंडर का दाम

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली में अब  19 किलो वाला कमर्श‍ियल सिलेंडर का दाम 1736.5 रुपये हो गया है. पहले इसकी कीमत 1693 रुपये थी. कोलकाता में कमर्श‍ियल सिलेंडर की कीमत 1770.5 रुपये से बढ़कर 1805.5 रुपये हो गयी है. इसे भी पढ़े : कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-two-smugglers-arrested-with-36-kg-ganja/">कोडरमा

: 36 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

सितंबर में कंपनियों ने 75 रुपये बढ़ाये थे दाम

आपको बता दें कि पेट्रोलियम कंपनियां हर 15 दिनों में सिलेंडर के दाम बढ़ते या घटाते हैं. इससे पहले भी सितंबर में कंपनी ने कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 75 रुपये की वृद्धि की थी. जिसके बाद दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम 1693 रुपये हो गया था.

एलपीजी सिलेंडर के दाम 884.50 पर स्थिर

गौरतलब है कि सरकारी तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव किया है. इससे आम जनता को थोड़ी राहत मिली है. सिलेंडर के दाम 884.50 रुपये पर स्थिर है. हालांकि कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आशंका जताई जा रही है कि एलपीजी सिलेंडर के दाम 1000 रुपये के पार चले जायेंगे. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diaryoctober-01destruction-rosecharges-amba-familycm-reviewed-rmc-meeting-consensus-reached-including-other-news-videos/">सुबह

की न्यूज डायरी|01 अक्टूबर|’गुलाब’ से तबाही|अंबा के परिजनों पर आरोप|सीएम ने की समीक्षा|समेत अन्य खबरें और वीडियो|

एक साल में 290 रुपये महंगा हुआ  एलपीजी

बता दें कि इससे पहले कंपनियों ने एक सितंबर को घरेलू गैस के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी की थी. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 14.2 किलो वाले सिलेंडर का दाम बढ़कर 884.50 रुपये हो गया था. 18 अगस्त को सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा किया गया था. पिछले एक साल में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 290.50 रुपये बढ़ी है. जबकि अब सब्सिडी भी नहीं आ रही है. इसे भी पढ़े : घुमड़ते">https://lagatar.in/relief-from-sunshine-amidst-swirling-clouds-light-to-medium-rain-may-occur-in-many-parts-of-the-state-on-friday/">घुमड़ते

बादलों के बीच खिली धूप से राहत, शुक्रवार को भी राज्य के कई हिस्सों में हो सकती है हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp