Search

आम जनता पर महंगाई की मार, 50 रुपये महंगा हुआ एलपीजी सिलेंडर

LagatarDesk : रूस और यूक्रेन वार के कारण कच्चे तेल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. इसका असर अब भारत में भी दिखने लगा है. आम जनता को महंगाई का दोहरा झटका लगा है. सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल और घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिये हैं. करीब पांच महीने बाद एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ गये हैं. इससे पहले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट 6 अक्टूबर 2021 को बदले थे. वहीं 137 दिनों के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है.

6 अक्टूबर के बाद आज सिलेंडर 50 रुपये हुआ महंगा

इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपये से बढ़कर 949.5 रुपये हो गयी है. कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 926 रुपये से बढ़कर 976 रुपये हो गयी है. लखनऊ में कीमत 938 रुपये से बढ़कर 987.5 रुपये हो गयी है. पटना में 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 998 रुपये से बढ़कर 1039.5 रुपये हो गयी है. मुंबई में सिलेंडर के दाम 899.5 रुपये से बढ़कर 949.5 रुपये हो गया है. चेन्नई में 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम 915.5 रुपये से बढ़कर 965.5 रुपये हो गया है. इसे भी पढ़े : रांची">https://lagatar.in/ranchi-massive-fire-broke-out-in-sbi-bank-at-kachari-chowk-many-papers-destroyed/">रांची

: कचहरी चौक स्थित SBI बैंक में लगी भीषण आग, कई कागजात खाक

विधानसभा चुनाव के कारण पांच महीने से नहीं बढ़े थे एलपीजी सिलेंडर के दाम

गौरतलब है कि यूपी सहित पांच राज्योंच में विधानसभा चुनाव हो रहे थे. जिसको देखते हुए कंपनियों ने करीब पांच महीने से एलपीजी के दाम नहीं बढ़ाये थे. हालांकि चुनावी नतीजे आने के बाद कंपनियों ने महंगाई का बोझ आम जनता पर डालना शुरू कर दिया. मालूम हो कि मार्च 2021 के बाद से एलपीजी की कीमतों में 81 रुपये का इजाफा हुआ था. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-22-march-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।।22 MAR।।आयुष्मान योजना,अस्पतालों के बिल पेंडिंग।।रोजगार के मुद्दे पर BJP हमलावर।।पटना में अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा।।POK को कराएंगे आजाद- जीतेंद्र सिंह।।समेत कई खबरें और वीडियो [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp