Search

मोदी सरकार की गलत नीति की वजह से बढ़ी महंगाई- डॉ. रामेश्वर उरांव

Ramgarh: कांग्रेस महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. रामगढ़ में कांग्रेस नेता सह वित्तमंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी एवं कमरतोड़ महंगाई से देश की जनता त्रस्त है. केंद्र सरकार की गलत एवं जनविरोधी नीति के कारण महंगाई आसमान छू रही है. मोदी सरकार के 8 वर्षों के शासनकाल में देश के बेरोजगारी बढ़ी है. युवा अपने भविष्य को लेकर उदासीन हैं. गोला के डीवीसी चौक में आयोजित चर्चा कार्यक्रम में रामेश्वर उरांव ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में पेट्रोल 60 रू एवं डीजल 57रु/ लीटर था.  उस समय सरकार कंपनी की घाटे की भरपाई कर पेट्रोल-डीजल एवं रसोई गैस की कीमतों को कम किया था. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-modi-government-failed-on-inflation-unemployment-front-congress/">धनबाद

: महंगाई-बेरोजगारी के मोर्चे पर मोदी सरकार विफल-कांग्रेस

कांग्रेस का सदन से सड़क तक प्रदर्शन

बता दें कि महंगाई एवं बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस सदन से सड़क तक प्रदर्शन कर रही है. मोदी सरकार की गलत नीतियों का विरोध कर रही है. इसी क्रम में प्रखंड कांग्रेस कमिटी, गोला की ओर से आयोजित चर्चा कार्यक्रम में मंत्री रामेश्वर उरांव शामिल हुए. इस मौके पर राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जोनल कोऑर्डिनेटर शांतनु मिश्रा, प्रखंड अध्यक्ष रामबिनय महतो, युवा जिला अध्यक्ष अजीत करमाली, जिला परिषद सदस्य प्रीति दीवान, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जाकिर अख्तर परमानंद सिंह, मनोज कोटवार, मनीष चिंगारी, बिगन स्वर्णकार, मसरूल अली रजा समेत दर्जनों कांग्रेसी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp