पांच महीने के टॉप पर पहुंची महंगाई
वाणिज्य मंत्रालय ने आंकड़ा जारी करके इसकी जानकारी दी है. आंकड़ों के मुताबिक, भारत में महंगाई 5 महीने के टॉप पर पहुंच गई है. वहीं लगातार सात महीने से होलसेल प्राइस इंडेक्स दो डिजिट में आ रहा है. आम आदमी पर पड़ रही महंगाई की मार का अंदाजा इन आंकड़ों से लगाया जा सकता है. इसे भी पढ़े : कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-villagers-attacked-a-family-with-brick-and-stone-in-land-dispute-police-arrived-after-4-hours-of-information/">कोडरमा: जमीन विवाद में ग्रामीणों ने एक परिवार पर ईट पत्थर से किया हमला, सूचना के 4 घंटे के बाद पहुंची पुलिस
अक्टूबर में सबसे अधिक महंगा हुआ फ्यूल एंड पावर
ईंधन और बिजली की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के कारण थोक महंगाई बढ़ी है. साथ ही मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ने का भी असर होलसेल प्राइस इंडेक्स पर पड़ा है. फ्यूल एंड पावर की थोक महंगाई में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. यह 24.81 फीसदी से बढ़कर 37.18 फीसदी के स्तर पर पहुंच गयी है.सब्जियों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि से बढ़ी महंगाई
अक्टूबर में खाने-पीने के सामानों की थोक महंगाई दर 1.14 फीसदी से बढ़कर 3.06 फीसदी हो गयी. सब्जियों का होलसेल प्राइस इंडेक्स -32.45 फीसदी से बढ़कर -18.49 फीसदी हो गयी. मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट की डब्लूपीआई 11.41 फीसदी से बढ़कर 12.04 फीसदी हो गयी. इसे भी पढ़े : महंगाई">https://lagatar.in/congress-took-out-prabhat-pheri-against-inflation/">महंगाईके खिलाफ कांग्रेस ने निकाली प्रभात फेरी
अक्टूबर में 4.48 फीसदी रही खुदरा महंगाई दर
आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को ही खुदरा महंगाई दर के आंकड़े जारी हुए थे. सितंबर महीने के मुकाबले अक्टूबर में रिटेल इन्फ्लेशन बढ़ी है. यह 4.35 फीसदी से बढ़कर 4.48 फीसदी हो गयी. हालांकि यह आरबीआई के दायरे में रही.नवंबर में आम-आदमी को महंगाई से मिल सकती है राहत
एक्सपर्ट्स बताते हैं कि फ्यूल एंड पावर की बढ़ती कीमतों ने देश में महंगाई बढ़ाई है. हालांकि, सरकार ने पेट्रोल-डीजल से एक्साइज ड्यूटी घटा दी है. जिसके बाद इसकी कीमतें थोड़ी कम हुई हैं. इसीलिए नवंबर महीने में आम आदमी को महंगाई से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. इसे भी पढ़े : सुहागरात">https://lagatar.in/kannada-actress-rachita-ram-caught-in-controversies-by-giving-statement-on-honeymoon-kranti-dal-demanded-ban/">सुहागरातपर बयान देकर विवादों में फंसी कन्नड़ एक्ट्रेस रचिता राम, फिल्मों से बैन करने की उठी मांग [wpse_comments_template]
Leave a Comment