बिजली विभाग के मानव बल कर्मियों को तीन माह से मानदेय नहीं
पाकिस्तान में महंगाई बेकाबू, मंत्री ने दी सलाह, चाय में कम चीनी डाले, रोटी कम खायें

Lahore : महंगाई पर नियंत्रण के लिये पाकिस्तान के एक मंत्री ने बहुत आसान उपाय सुझाया है. उसने पाकिस्तान में बढ़ रही महंगाई पर लोगों को `चाय में कम चीनी डालने और रोटी कम खाने` की सलाह दी है. ये मंत्री अली अमीन गंडापुर हैं. जो पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर और गिलगित-बाल्टिस्तान मामलों के संघीय मंत्री हैं. यह बात उन्होंने पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में एक सभा को संबोधित करते हुई कही. इसी दौरान उन्होंने महंगाई पर होने वाली बहस पर टिप्पणी करते हुए कहा, "अगर मैं चाय में चीनी के सौ दाने डालता हूँ और नौ दाने कम डाल दूं, तो क्या वह कम मीठी हो जाएगी. इसेे भी पढ़ें -चांडिल:">https://lagatar.in/chandil-no-honorarium-to-power-department-manpower-personnel-for-three-months/">चांडिल:
बिजली विभाग के मानव बल कर्मियों को तीन माह से मानदेय नहीं
बिजली विभाग के मानव बल कर्मियों को तीन माह से मानदेय नहीं
Leave a Comment