Search

अफवाह निकली अपहरण की सूचना, ग्रामीणों ने एनएच 75 को तीन घंटे जाम रखा, दर्ज होगी प्राथमिकी

Vishrampur (Palamu) : एक व्यक्ति के अपहरण की सूचना के बाद रेहला थाना क्षेत्र के संखा गांव स्थित एनएच 75 को स्थानीय लोगों ने देर रात तक जाम कर दिया.हालांकि बाद में यह घटना झूठी साबित हुई. बताया गया कि किसी ने यह अफवाह फैला दी कि संखा गांव निवासी अजीत कुमार गुप्ता का किसी ने अपहरण कर लिया है. इस सूचना के बाद विरोध स्वरुप ग्रामीणों ने सड़क जाम कर आवागमन पूरी तरह ठप कर दिया. सड़क के दोनों किनारे 2-2 किलोमीटर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी और लोगों को काफी मुश्किलों का समाना करना पड़. बताया गया कि संखा गांव निवासी अजीत कुमार गुप्ता के अपहरण की अफवाह फैल गयी. श्री गुप्ता गांव में ट्यूशन पढ़ाने का कार्य करता है.लोग उसे गुरु जी कहकर भी संबोधित करते हैं. जानकारी के अनुसार अजीत कुमार गुप्ता रविवार को घर से रेहला गया था जो वापस नहीं लौटा. गांव के लोगों के द्वारा उसे रेहला में देखा भी गया था. सोमवार देर शाम तक उसके घर वापस नहीं लौटने को लेकर घर के लोग अपहरण की घटना से आशंकित होकर काफी खोज करने लगे. इधर रेहला थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. उसे उदयपुर थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया गया है. बताया कि पिछले दिनों भी उसके साथ मारपीट जैसी घटना की बात सामने आ रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. विदित हो कि 15 दिन पूर्व गांव की एक दुकान के पास उसे घायल अवस्था में पाया गया था. इसे भी पढ़ें-ATS">https://lagatar.in/ats-arrested-three-including-crpf-jawan-who-provided-weapons-to-cpi-maoist-criminal-gang/">ATS

ने भाकपा माओवादी, आपराधिक गिरोह को हथियार उपलब्ध कराने वाले CRPF जवान समेत तीन को किया गिरफ्तार

7 घंटे के भीतर ढूंढ़ निकाला

एन एच 75 सड़क जाम व अजीत कुमार गुप्ता के अपहरण की बात को लेकर रेहला थाना प्रभारी गौतम कुमार की द्वारा गंभीरता से लिया गया और सात घंटे के अंदर उसे ढूंढ़ निकाला.

सड़क जाम करने वालों पर होगी प्राथमिकी

सोमवार की रात सड़क जाम करने से लोगों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. थाना प्रभारी गौतम कुमार ने कहा है कि एनएच 75 को जाम करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp