Search

बुंडू जंगल में बाघ होने की सूचना, जांच के लिए पहुंची वन विभाग की टीम

Ranchi :   जिले के बुंडू जंगल में बाघ होने की सूचना पर वन विभाग की टीम जांच करने पहुंची है. दरअसल ग्रामीणों ने नामकुम थाना क्षेत्र के रईसा मोड़ के जंगल में सोमवार की सुबह एक मवेशी का शव देखा. इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी कि बाघ ने मवेशी को मारा है. सूचना पर वन विभाग ने स्थल का जायजा लिया और मृत मवेशी के जख्मों की जांच की.  वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, मवेशी को जिस तरीके से मारा गया है, उसको देखकर आशंका जतायी है कि बाघ के हमले से मौत हुई है. सोमा उरांव की खबर पर वन विभाग पूरी तरह से सतर्क है और लोगों को जंगल में ना जाने की सलाह दी है. बता दें कि इससे पहले खूंटी वन प्रमंडल के अधिकारियों ने बाघ के होने की सूचना पर पूरा जंगल छान मारा था, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी थी. वहीं अब अचानक रांची वन प्रमंडल से सटे खूंटी के सीमावर्ती इलाके बंधुआ पंचायत के रुडुंगकोचा और कोलाद के गांव में बाघ होने की सूचना मिली है.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp