
ई-किसान गोष्ठी में संतुलित उर्वरक व्यवहार की दी गयी जानकारी, 60 से अधिक किसान जुड़े

Ranchi : बीएयू प्रसार शिक्षा निदेशालय के तत्वावधान में शुक्रवार को कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके),गढ़वा द्वारा संतुलित उर्वरक व्यवहार पर राज्यस्तरीय ई-किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस कृषक जागरुकता अभियान में प्रदेश के 60 से अधिक किसान जुड़े. मुख्य वक्ता अध्यक्ष (मृदा विभाग), बीएयू ने कहा कि फसलों की खेती में भूमि का स्वास्थ्य प्रबंधन वर्त्तमान समय की सबसे बड़ी मांग है. संतुलित मात्रा में उर्वरकों के प्रयोग से ही खेतों से वर्षो तक अच्छी उपज के साथ भूमि की गुणवत्ता रखी जा सकती है. उर्वरकों का असंतुलित प्रयोग खेतों की मिट्टी के स्वास्थ्य हानिकारक है. उन्होंने मिट्टी जांच के आधार पर संतुलित मात्रा में उर्वरकों, जैविक एवं जीवाणु खादों के प्रयोग पर प्रकाश डाला. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/ranchi-arch-diocese-distributed-ration-among-more-than-200-families-in-four-villages/91549/">रांची
Leave a Comment