सरकार की गलती को हेमंत पर थोप रहे राजकुमार गुप्ताः सरयू राय
20 साल से एक ही बात लिखता है खनन विभाग
खनन विभाग के बजट पर बोलते हुए सरयू राय ने कहा कि खान विभाग के बजट का खर्च पढ़ रहे थे. जो भी उसमें लिखा था वो लगातार">http://lagatar.in">लगातार20 सालों से छपता आ रहा है. उन्होंने कहा कि कोई नयी चीज विभाग की तरफ से नहीं लिखी गयी है. उद्योग विभाग पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पता चला कि हाल ही में सीएम उद्योगपतियों से झारखंड में निवेश कराने के लिए मिलने गए थे. सरयू ने कहा कि अभी फिलहाल उनके पास इस बारे पूरी सूचना नहीं है. लेकिन नये उद्योगपतियों से निवेश कराने के बजाय जरूरत है कि सरकार पुराने उद्योगों को दुरुस्त कराये. इसे भी देखें-
Leave a Comment