Search

अधिकारियों के गले में उंगली डालकर सूचना निकालनी होगीः सरयू

Ranchi: गुरुवार को झारखंड विधानसभा में निर्दलीय विधायक सरयू राय ने सदन में विभागों की ओर से दिये जानेवाले जवाबों का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि जो भी उत्तर विधायकों को दिया जाता है, वह बहुत ही निराश करने वाला होता है. उन्होंने सीएम को अभी इस बारे लिखित में नहीं दिया है. लेकिन ऐसा जल्द ही करेंगे. राय ने कहा कि अधिकारियों में गलत और गोल-मोल जवाब देने की प्रवृत्ति हो गयी है. लेकिन सूचना तो हर कीमत पर चाहिए. अगर जवाब नहीं मिलेगा तो अधिकारियों के गले में उंगली डालकर सूचना बाहर निकलवानी होगी. इसे भी पढ़ें- रघुवर">https://lagatar.in/rajkumar-gupta-imposing-raghuvar-governments-mistake-on-hemant-saryu-rai-2/37048/">रघुवर

सरकार की गलती को हेमंत पर थोप रहे राजकुमार गुप्ताः सरयू राय

20 साल से एक ही बात लिखता है खनन विभाग

खनन विभाग के बजट पर बोलते हुए सरयू राय ने कहा कि खान विभाग के बजट का खर्च पढ़ रहे थे. जो भी उसमें लिखा था वो लगातार">http://lagatar.in">लगातार

20 सालों से छपता आ रहा है. उन्होंने कहा कि कोई नयी चीज विभाग की तरफ से नहीं लिखी गयी है. उद्योग विभाग पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पता चला कि हाल ही में सीएम उद्योगपतियों से झारखंड में निवेश कराने के लिए मिलने गए थे. सरयू ने कहा कि अभी फिलहाल उनके पास इस बारे पूरी सूचना नहीं है. लेकिन नये उद्योगपतियों से निवेश कराने के बजाय जरूरत है कि सरकार पुराने उद्योगों को दुरुस्त कराये. इसे भी देखें-  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp