Search

इंफोसिस के प्रेसिडेंट मोहित जोशी का इस्तीफा, होंगे टेक महिंद्रा के नये एमडी और सीईओ

LagatarDesk : आईटी कंपनी इंफोसिस के अध्यक्ष मोहित जोशी ने इस्तीफा दे दिया है. मोहित जोशी अब टेक महिंद्रा के नये एमडी और सीईओ होंगे. सी पी गुरनानी 19 दिसंबर 2023 को सेवानिवृत्त हो जायेंगे. इसके बाद मोहित जोशी अपना पदभार संभालेंगे. टेक महिंद्रा ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. टेक महिंद्रा ने बयान में कहा कि ‘सी पी गुरनानी 19 दिसंबर 2023 को सेवानिवृत्त होंगे और उनके बाद मोहित एमडी और सीईओ के रूप में पदभार संभालेंगे. वे 19 दिसंबर से पहले टेक महिंद्रा के साथ जुड़ेंगे. ताकि उन्हें इस बदलाव के अनुकूल खुद को ढालने के लिए पर्याप्त समय मिल सके. (पढ़ें, लातेहार:">https://lagatar.in/latehar-eight-cases-executed-in-special-lok-adalat/">लातेहार:

विशेष लोक अदालत में किया गया आठ वादों का निष्पादन)

जून तक इंफोसिस के साथ काम करेंगे मोहित जोशी

बीएसई में दी गयी जानकारी के मुताबिक, मोहित जोशी का इस्तीफा 11 मार्च 2023 से प्रभाव में आ गया है. साल 2000 यानी पिछले 22 साल से मोहित जोशी इंफोसिस में काम कर रहे थे. जोशी कंपनी के सॉफ्टवेयर, फाइनेंशियल सर्विस, हेल्थ केयर, लाइफ साइंस बिजनेस की जिम्मेदारी थी. इस्तीफा देने के बाद मोहित जोशी जून तक कंपनी में काम करेंगे. इसके बाद वे ऑफिशियली टेक महिंद्रा के साथ जुड़ जायेंगे.   गौरतलब है कि हाल ही में इंफोसिस के पूर्व प्रेसिडेंट रवि कुमार ने भी इस्तीफा दे दिया था. अब रवि कुमार  आईटी कंपनी कॉग्निजेंट के सीईओ बन गये हैं. इसे भी पढ़ें : 18वीं">https://lagatar.in/18th-national-youth-athletics-championship-preeti-lakda-of-jharkhand-won-silver/">18वीं

राष्ट्रीय यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप : झारखंड की प्रीति लकड़ा ने जीता रजत

यंग प्रेसिडेंट ऑर्गनाइजेशन के भी सदस्य हैं इंफोसिस

इंफोसिस में जुड़ने से पहले मोहित जोशी यूरोप में फाइनेंशियल बिजनेस का नेतृत्व कर रहे थे. साल 2007 में मोहित को इंफोसिस मेक्सिको का सीईओ नियुक्त किया था. मोहित ने लैटिन अमेरिका में इंफोसिस पहली सहायक कंपनी को स्थापित किया था. मोहित साल 2014 में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम दावोस के यंग ग्लोबल लीडर प्रोग्राम से भी जुड़े थे. इसके अलावा वह यंग प्रेसिडेंट ऑर्गनाइजेशन के भी सदस्य हैं. इसे भी पढ़ें : बूढ़ा">https://lagatar.in/reward-naxalites-who-fled-from-budha-pahar-made-the-border-areas-of-palamu-chatra-and-latehar-a-new-hideout/">बूढ़ा

पहाड़ से भागे इनामी नक्सलियों ने पलामू, चतरा और लातेहार के सीमावर्ती क्षेत्रों को बनाया नया ठिकाना
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp