Search

रिलायंस और टाटा के क्लब में इंफोसिस की एंट्री, बनी 8 लाख करोड़ मार्केट कैप वाली चौथी कंपनी

LagatarDesk :   शेयर बाजार में शुक्रवार को गिरावट देखने को मिली. इसके बावजूद आईटी कंपनी इंफोसिस के शेयरों में तेजी देखी गयी. इंफोसिस का मार्केट कैप 8 लाख करोड़ के पार हो गया. 8 लाख करोड़ मार्केट कैप के साथ इंफोसिस रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस  जैसी एलीट कंपनियों के क्लब में शामिल हो गयी है. इस क्लब में एंट्री करने वाली इंफोसिस देश की चौथी कंपनी बन गयी है.

एक साल के ऊपरी स्तर पहुंची इंफोसिस के शेयरों की कीमत

आपको बता दें कि शेयर बाजार में बढ़त के बाद शेयरों की कीमत एक साल के ऊपरी स्तर 1913 पर पहुंच गयी है. हालांकि बाजार बंद होते समय यह 1863 रुपये पर आ गया. साथ ही मार्केट कैप 7.83 लाख करोड़ रुपये हो गया. एक साल में इंफोसिस के शेयर ने 50 फीसदी का फायदा दिया है. पिछले साल दिसंबर में इसकी कीमत 1226 रुपये पर था. मालूम हो कि इंफोसिस से पहले रिलायंस और टीसीएस के अलावा एचडीएफसी बैंक का एमकैप भी 8 लाख करोड़ के पार चला गया है. इसे भी पढ़े : भारत">https://lagatar.in/indias-agni-p-missile-echoes-across-the-world-american-experts-said-can-destroy-pakistan-in-a-few-seconds/">भारत

की अग्नि पी मिसाइल की गूंज दुनियाभर में, अमेरिकी विशेषज्ञों ने कहा, कुछ ही सेकंड में पाकिस्‍तान को कर सकती है तबाह  

जनवरी में इंफोसिस जारी करेगा रिजल्ट

आपको बता दें बहुत जल्द इंफोसिस अपने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के परिणाम जारी करेगी. कंपनी अपने तिमाही नतीजे को 12 जनवरी 2021 तक जारी कर सकती है. इस उम्मीद में निवेशक खुलकर इंफोसिस के शेयरों की खरीदारी कर रहे हैं.

इसे भी पढ़े : Omicron">https://lagatar.in/amidst-the-threats-of-omicron-the-ministry-of-health-will-send-special-teams-to-10-states-415-cases-of-omicron-in-the-country/">Omicron

के खतरों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय 10 राज्यों में भेजेगा स्पेशल टीमें, देश में ओमिक्रॉन के 415 मामले    

40 साल पहले एन. नारायणमूर्ति ने की थी कंपनी की शुरुआत

इंफोसिस देश की प्रमुख आईटी कंपनियों में से एक है. कंपनी का हेड ऑफिस बेंगलुरू में है. 40 साल पहले एन. नारायणमूर्ति ने इंफोसिस की शुरुआत की थी. हाल में कंपनी ने इनकम टैक्स विभाग की नई वेबसाइट बनाने का काम पूरा किया है. मालूम हो कि शेयर खान ने इंफोसिस के शेयर को ‘Buy` रेटिंग दी है. शेयरखान ने इसका टारगेट प्राइस 2,050 रुपये तक रखा है. इसे भी पढ़े : बॉक्स">https://lagatar.in/83-backward-in-terms-of-box-office-earnings-suryavanshi-and-pushpa-earned-more-on-the-first-day/">बॉक्स

ऑफिस में कमाई के मामले में पिछड़ी रणवीर की फिल्म 83, ‘सूर्यवंशी’ और ‘पुष्पा’ ने पहले दिन ज्यादा की कमाई [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp