Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में 39 खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति के तहत रोजगार देने का फैसला किया था. पिछले साल 39 खिलाड़ियों में से 27 को नियुक्ति पत्र दिया गया था. शेष बचे 12 खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को नियुक्ति पत्र सौंपा. इसके अलावा ओलंपिक में भाग ले रही तीन महिला खिलाड़ियों को भी मुख्यमंत्री ने आर्थिक मदद दी. खिलाड़ियों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये का चेक सौंपा. इस दौरान खेल मंत्री हफीजुल हसन, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी नीरज सिन्हा, खेल सचिव पूजा सिंघल आदि मौजूद थे.
इन खिलाड़ियों को मिलेगा सम्मान
जिन खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री ने आर्थिक मदद और नियुक्ति पत्र दिया, उनमें ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर रही तीरंदाज दीपिका कुमारी, हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे, निक्की प्रधान शामिल हैं. इसके अलावा दुबई में आयोजित 2019 बोकिया चैंपियनशिप में भाग ले चुकी अजेय राज को 3 लाख रूपये की आर्थिक मदद दी. पैरा खिलाड़ी अजेय राय को मुख्यमंत्री ने स्वयं उसके पास जाकर आर्थिक मदद दी.
इन खिलाड़ियों को मिला नियुक्ति पत्र
सीधी नियुक्ति के तहत तीन खिलाड़ियों को सब इंस्पेक्टर और अन्य नौ खिलाड़ियों को आरक्षी के पद का नियुक्ति पत्र सौंपा गया. जिन खिलाड़ियों को सब इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्ति की गई है, उनमें मधुमिता कुमारी, रितेश आनंद व भाग्यवती चानू शामिल हैं. आरक्षी पद के लिए विप्लव कुमार झा, दिनेश कुमार, कृष्णा खलखो, एम विजय कुमार, लवली चौबे, लखन हांसदा, सरिता तिर्की, फरजाना खान व रीना कुमारी को नियुक्ति पत्र दिया गया है.
झारखंड के खिलाड़ियों के कल्याण और उच्चतम स्तर पर खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध
मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल की दुनिया में झारखंड की अलग पहचान रही है. इस राज्य के कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन का लोहा देश व दुनिया में मनवाया है. इन खिलाड़ियों को अब आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का काम सरकार ने शुरू कर दिया है.
खिलाडियों को तलाशने और तराशने के साथ उन्हें सरकार का हिस्सेदार बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार झारखंड के खिलाड़ियों के कल्याण और उच्चतम स्तर पर खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है.
इसे भी पढ़ें- जुगसलाई ओवरब्रिज निर्माण की कछुआ चाल पर भाजपा करेगी आंदोलन