Search

पहल: लातेहार में मंगलवार से प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए नियमित रूप से चलेंगी कोचिंग कक्षाएं

Latehar : लातेहार के युवक-युवतियों के लिए उपायुक्त अबु इमरान की पहल से लातेहार में सिविल सर्विसेज UPSC(CSE) / BPSC/JPSC/JSSC और अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग की शुरुआत करने की पहल की गई है. जिला प्रशासन द्वारा शुरू किये जा रहे पहले इंटीग्रेटेड कोचिंग प्रोग्राम की क्लास चंदनडीह पार्क के सामने कौशल विकास केंद्र में संचालित की जायेगी. इस कोचिंग क्लास में फिलहाल 100 छात्र-छात्राओं की बैठने की व्यवस्था की गयी है. पहले फेज में 100 बच्चों का नामांकन कर क्लास संचालित किया जायेगा. रविवार को उपायुक्त के मौजूदगी में फैकल्टी मेंबर्स और छात्र-छात्राओं के साथ ओरिएंटेशन किया जायेगा. इसके अतिरिक्त मंगलवार से नियमित रूप से क्लास संचालित किया जायेगा. दूसरा इंटीग्रेटेड कोचिंग प्रोग्राम क्लास भी जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा . दूसरे फेज में 100 छात्र-छात्राओं का नामांकन कर क्लास संचालित किया जाएगा. ज्ञात हो की इस इंटीग्रेटेड कोचिंग प्रोग्राम में UPSC(CSE), JPSC, BPSC, JSSC, रेलवे समेत अन्य प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करवायी जायेगी. इसे भी पढ़ें- लातेहार">https://lagatar.in/latehar-deputy-commissioner-showed-humanity-cancer-patient-public-servant-was-deputed-in-secret-office/142577/">लातेहार

के उपायुक्त ने दिखायी मानवता, कैंसर के रोगी जनसेवक को दी राहत, गोपनीय कार्यालय में किया प्रतिनियुक्त

विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी से संबंधित पुस्तकें हैं उपलब्ध

पुराने अनुमंडल कार्यालय लातेहार में सिटी लाइब्रेरी बनकर तैयार हो गयी है. यूपीएससी, जेपीएससी, एसएससी, बैंकिंग रेलवे इत्यादि प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी से संबंधित पुस्तकें लाइब्रेरी में उपलब्ध हो गयी हैं. लाइब्रेरी में बैठकर अध्ययन करने के लिए टेबल कुर्सी की व्यवस्था की गयी है. मंगलवार से सिटी लाइब्रेरी का नियमित रूप से संचालन शुरू कर दिया जायेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp