Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर राजधानी रांची के परिक्षेत्रीय पुनर्विकास की पहल शुरू कर दी गई है. शुक्रवार को नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने रांची के प्रमुख मार्गों का निरीक्षण किया. राज्य सरकार की पेयजल उपलब्धता की प्राथमिकता को देखते हुए प्रधान सचिव ने रूक्का में निर्माणाधीन जल शोधन संयंत्र का जायजा लिया. साथ ही राजधानी में सांस्कृतिक गतिविधियों को गति प्रदान करने के लिये निर्माणाधीन रविद्र भवन का निरीक्षण किया.
राजधानी की प्रमुख सड़कों का गुणात्मक सुधार करें: प्रधान सचिव
प्रधान सचिव ने जुडको द्वारा रांची के परिक्षेत्रीय विकास से संबंधित तैयार किये गये प्रस्तावों को देखा और रांची नगर निगम क्षेत्र के समेकित पुनर्विकास के लिए चिह्नित विभिन्न सड़कों व चौक चौराहों का भौतिक निरीक्षण किया. इस दौरान प्रधान सचिव कचहरी चौक, चडरी मार्ग व नियोजन कार्यालय स्थित मार्ग के विकास से संबंधित संभावनाओं को देखा. वर्तमान में उन मार्गों की वस्तुस्थिति को देखने के बाद उन्होंने कई आवश्यक निर्देश जुडको के अभियंताओं को दिया. उन्होंने अभियंताओं से कहा कि यह सभी मार्ग राजधानी की हृदयस्थली में स्थित हैं, इनकी स्थिति में संयुक्त गुणात्मक सुधार की जरूरत है. इसलिए सड़क यातायात एवं आम नागरिकों की सुविधा से जुड़ी सभी पहलुओं को प्राथमिकता देते हुये प्रस्ताव को त्वरित अंतिम रूप से तैयार करें.
उन्होंने निर्देश दिया कि पुनर्विकास कार्यक्रम के तहत सड़कों का सतह नवीनीकरण करते हुए गुणवत्ता के साथ विकसित हो. सड़कों पर समुचित ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था हो. पैदल चलने वाले राहगीरों को आरामदायक फुटपाथ के साथ खूबसूरत स्ट्रीट लाइटिंग की सुविधा मिले. सड़कों पर डेकोरेटिव लाइट लगाई जायें. जनसुविधा के निमित्त शौचालय व ट्राफिक बूथ का निर्माण हो, सड़कों के डिवाडर का तकनीकी रूप से सुयोग्य विकास एवं उन्नयन कार्य करें. डिवाडरों पर आकर्षक पौधे लगायें.
पाइपलाइन बिछाने के कार्य में गति लाने का दिया निर्देश
प्रधान सचिव ने रूक्का जलागार स्थित निर्माणाधीन जल शोध संयंत्र का निरीक्षण किया. उन्होंने एजेंसी व जुडको के अभियंताओं को आगामी गरमी के मौसम को देखते हुए जल शोधन संयंत्र का कार्य समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने रांची शहरी पेयजलापूर्ति से संबंधित पाइप लाइन के नेटवर्किंग का नक्शा भी देखा और पाइपलाइन बिछाने के कार्य में गति लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पाइप बिछाने के दौरान कम से कम सड़क की कटाई एवं खुदाई करें. प्रधान सचिव ने जुडको के अभियंताओं को तिलता चौक से रातू पिस्का मोड़ तक पाइप बिछाने के कार्य में आ रही बाधा पर एनएचआई के साथ समन्वय बना कर काम करने का निर्देश दिया.
रविंद्र भवन के कार्य में लायें तेजी
प्रधान सचिव ने निर्माणाधीन रविंद्र भवन का भी निरीक्षण किया. उन्होंने एजेंसी को निर्देश दिया कि राशि की कमी नहीं होगी. समय पर राशि उपलब्ध होगी. इसलिए जल्द कार्य पूरा करें. उन्होंने कहा कि राज्य की संस्कृति पर आधारित इस सांस्कृतिक रविद्र भवन के संचालन के लिए दिल्ली के भारत मंडपम की नियमावली का अध्ययन भी किया जाये. पूरे निरीक्षण में प्रधान सचिव के साथ सुडा निदेशक अमित कुमार, रांची नगर निगम के प्रशासक संदीप कुमार, जुडको के पीडीटी गोपालजी, पीडीए अरविंद कुमार मिश्र, पीडीएफ अमित कुमार, जीएम एस सेनगुप्ता, डीजीएम आलोक कुमार, डीपीडी उत्कर्ष मिश्र, पीएम शितांषु वैभव, पीएम अनुराग कुमार, पीएम शशांक शेखर, डीपीएम राहुल कुमार, डीपीएम प्रत्युष आनंद, डीपीएम ऋजु श्रीवास्तव व एपीएम अभिषेक कुमार मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – भारत के मोस्ट वॉन्टेड लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी चीफ अब्दुल रहमान मक्की की लाहौर में मौत