Dhanbad : धनबाद की बेटी और मिस अर्थ इंटरनेशनल विनर माही शर्मा ने अपने गृहनगर में सांस्कृतिक माहौल को नई ऊर्जा देने के लिए अनोखी पहल की है. उन्होंने रंगरेज क्रिएशन के बैनर तले भव्य डांडिया नाइट का आयोजन किया है. यह कार्यक्रम 25 सितंबर को धैया रोड में होगा. माही शर्मा ने शनिवार को प्रेसवार्ता में कार्यक्रम की जानकारी दी. बताया कि यह आयोजन सिर्फ संगीत और मनोरंजन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसमें प्रतिभाओं को पहचान देने का भी प्रयास होगा.
कार्यक्रम में पांच विशेष कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ डांसर, बेस्ट मोमेंट, बेस्ट मेकअप और बेस्ट ड्रेस को क्राउन और मोमेंटो से सम्मानित किया जाएगा. माही शर्मा ने कहा कि हमारा उद्देश्य छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच देना और स्थानीय कला-संस्कृति को बढ़ावा देना है. कार्यक्रम में संगीत कलाकार राजीव सिंह अनुरागी अपनी पूरी टीम के साथ प्रस्तुति देंगे. किन्नर समाज से सुनैना और चीफ गेस्ट विधायक रागिनी सिंह भी इस आयोजन की शोभा बढ़ाएंगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment