Search

पांकी पुलिस की पहल, दिल्ली की चूड़ी फैक्ट्री से मुक्त कराये गये बच्चे

Panki (Palamu): पांकी पुलिस ने चूड़ी फैक्ट्री मे काम कर रहे तीन बच्चों को मुक्त कराया. सभी दिल्ली में चूड़ी फैक्ट्री में काम कर रहे थे. पुलिस ने उन्हें शुक्रवार को परिजनों को सौंप दिया. थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी ने बताया कि तीन माह पूर्व मतनाग के एक दलाल ने पकरिया गांव से गिरेन्द्र कुमार भुइयां, राहुल कुमार भुइयां और निरहु कुमार भुइयां को काम कराने के लिए पकरिया से दिल्ली ले गये थे. तीनों को दिल्ली के भालेश्वर गांव स्थित चूड़ी फैक्ट्री में लगा दिया. तीनों नाबालिगों ने कहा कि सुबह 7 बजे से रात 12 बजे तक काम कराया जाता था. मालिक के द्वारा मारपीट भी की जाती थी. आराम नहीं करने दिया जाता था. इसे भी पढ़ें-   दिल्ली">https://lagatar.in/when-will-farmers-vacate-delhi-border-united-kisan-morcha-meeting-tomorrow-decision-will-be-taken/">दिल्ली

बार्डर कब खाली करेंगे किसान? संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक कल, होगा फैसला        

पुलिस ने दलाल को दबोचा

लड़कों ने बताया कि परिजनों से संपर्क करने की बात कहने पर जान से मारने की धमकी दी जाती थी. आखिर में परिजनों ने पकरिया के पूर्व मुखिया एजाज खां के साथ पांकी थाने मे इसकी सूचना दी. इस पर थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी ने पहल करते हुए दलाल मुंशी को पकड़ लिया. उसने पूछताछ में पता बताया. फिर पुलिस परिजनों के साथ गयी और दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर फैक्ट्री से तीनों बच्चों को छुड़ायी और लेकर आयी. इसे भी पढ़ें-  मोदी">https://lagatar.in/nitish-praised-modis-decision-opposition-parties-called-the-victory-of-the-struggles/">मोदी

के फैसले को नीतीश ने सराहा, विपक्षी दलों ने संघर्षों की जीत बताया [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp