alt="" width="272" height="181" />
रांची नगर निगम की पहल: मोरहाबादी क्षेत्र में वेंडिंग जोन का किया निर्माण

Ranchi : शहरी क्षेत्र के वेंडर्स को सुव्यवस्थित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए रांची नगर निगम ने मोरहाबादी क्षेत्र में वेंडिंग जोन का निर्माण किया है. इस वेंडिंग जोन का मुख्य उद्देश्य पंजीकृत वेंडर्स, फल-सब्जी विक्रेताओं और अस्थायी दुकानदारों को एक निर्धारित स्थान पर व्यवस्थित करना और सड़क को जाम मुक्त बनाना है. आज प्रशासक ने निगम के पदाधिकारियों और अभियंताओं के साथ स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने शेष कार्यों को शीघ्र पूरा कर वेंडर्स को दुकानें आवंटित करने के निर्देश दिए.इस अवसर पर अपर प्रशासक, सहायक प्रशासक, नगर निवेशक, निगम के अभियंता, नगर अभियान प्रबंधक और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे.
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/Untitled-4-5-272x181.gif"
alt="" width="272" height="181" />
alt="" width="272" height="181" />
Leave a Comment