Medininagar: जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक पलामू सांसद-सह-दिशा के अध्यक्ष विष्णु दयाल राम की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभागार में हुई. बैठक में प्रमुख रूप से वित्त, वाणिज्यकर, योजना एवं विकास व संसदीय कार्य विभाग के मंत्री राधाकृष्ण किशोर सहित विधायकगण एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि प्रशासन सरकार के प्रति जवाबदेह बने, ताकि सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिले.
बैठक के शुरुआत में पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन के साथ-साथ विभागवार विभिन्न योजनाओं व कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई. जिले में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकासात्मक व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा विभिन्न विकासात्मक कार्यों एवं गतिविधियों में अबतक के प्रगति की गहनता से समीक्षा की गई. दिशा की बैठक में समीक्षा के दौरान वित्त, वाणिज्यकर, योजना एवं विकास व संसदीय कार्य विभाग के मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकारी योजना को समयबद्धता और प्रारदर्शी तरीके से निष्पादन किया जाए, ताकि पलामूवासियों को योजनाओं का अधिकतम लाभ मिल सके.
किशोर ने कहा कि स्थानीय पुलिस लाइन स्टेडियम एवं बस स्टैंड को शहर से बाहर बनाने को लेकर प्रमुखता से अपनी बातें रखी. इस पर पुलिस अधीक्षक को पुलिस लाइन सिफ्ट किये जाने के संबंध में अध्ययन करने के उपरांत जमीन चिह्नित करने की दिशा में प्रस्ताव तैयार करने का निर्णय लिया गया. वहीं बस स्टैंड को शहर के बाहर स्थानांतरित किए जाने को लेकर उपायुक्त स्वयं पूर्व की चिन्हित बैरिया में प्रस्तावित बस स्टैंड की भूमि का भौतिक निरीक्षण कर वस्तुस्थिति से अवगत होंगे.
उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि दिशा की बैठक में लिए गए निर्णय एवं दिए गये निदेश व सुझाव से जिले के विकास कार्यों में गति आएगी. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को समयबद्धता के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन का निदेश दिया. बैठक में यातायात विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रभावी अनुपालन के लिए बिना हेलमेट वाहन चलाने, ट्रिपल लोडिंग, बिना लाइसेंस के वाहन चलाने तथा वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने आदि को लेकर चलाए जा रहे अभियान में पकड़े गए वाहनों का त्वरित चालान निर्गत कर दंड वसूलने की मांग उठी, ताकि लोगों को परेशान नहीं होना पड़े.
इस पर ई-पॉश मशीन की खरीद करने का निर्णय लिया गया, ताकि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से त्वरित दंड की वसूली की जा सके. पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि डालटनगंज, छतरपुर एवं हुसैनाबाद में यातायात थाना और पलामू को यातायात जिला घोषित किए जाने का प्रस्ताव भेजा गया है. यातायात जिला घोषित होने से महानगरों की तरह यहां भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर तुरंत चालन उपलब्ध कराकर और उनसे दंड की राशि संग्रह की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने पीएम मोदी से की मुलाकात,आम लोगों से भी मिलीं…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3