Bundu: कोविड का संक्रमण लगातार देशभर में अपने पैर पसार रहा है. कोविड का संक्रमण अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी फैल रहा है. हालांकि शासन-प्रशासन इसकी चेन तोड़ने के लिए जुगाड़ में लगा हुआ है. लॉकडाउन से लेकर शारीरिक दूरी, साफ सफाई जैसे उपायों से लोगों को जागरुक किया जा रहा है. लेकिन इसी क्रम में ग्रामीण इलाकों में भी डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर बनाने की पहल की जा रही है. बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल को इसके लिये चिन्हित किया गया है. जिसका निरीक्षण करने के लिए तमाड़ विधायक के नेतृत्व में रांची उपायुक्त छवी रंजन सिविल सर्जन और बुंडू एसडीएम एस समीरा सहित पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद रहा.
निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल में कोविड केयर के लिए ऑक्सीजन युक्त 50 बेड लगाया जाएगा. साथ ही स्वास्थ्य सुविधा के लिए अन्य जरूरी चीजों की भी व्यवस्था की जाएगी. स्थानीय विधायक विकास मुंडा जो लगातार अपने क्षेत्र के लिये उपायुक्त के साथ तालमेल बैठाते हुए लोगों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए प्रयासरत रहे. और उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति लौटाने की मांग की थी. जिस पर उपायुक्त ने संज्ञान लेते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में पर्याप्त डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति जल्द लौटा दी जाएगी और बुंडू अनुमंडल में पर्याप्त टीम मौजूद रहेगी.