Search

हायर एजुकेशन में सुधार की पहल - मिलेगा 1 से 8 लाख तक का पुरस्कार

  • ⁠पुरस्कार राशि, प्रमाण पत्र तथा स्मारिका पर 1.20 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
  • ⁠पार्टनर ऑर्गनाइजेशन पर 1.20 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
  • ⁠पुरस्कार वितरण समारोह पर 50 लाख व  ⁠यात्रा, वाहन आदि पर 25 लाख खर्च होंगे.
  • ⁠पोर्टल डेवलपमेंट, मेनटेनेंश और मॉनिटिरिंग पर 40 लाख रुपया खर्च होगा.

Ranchi : झारखंड सरकार ने हायर एजुकेशन में सुधार के लिए पुरस्कार योजना तैयार किया है. योजना के तहत क्वालिटी ऑफ एजुकेशन के लिए नौ तरह के पुरस्कार देनी की शुरुआत की गई है. उच्च शिक्षा विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. योजना का नाम झारखण्ड राज्य उच्चतर शिक्षा पुरस्कार योजना रखा गया है.

 

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक अलग-अलग कैटेगरी में 9 तरह के पुरूस्कार दिए जाएंगे. पुरस्कार की राशि एक से 8 लाख रूपए की होगी. उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षकों, छात्रों, प्रशासकों एवं संस्थानों को सम्मानित करने के उद्देश्य से योजना लागू की गई है.

आजीवन योगदान के लिए मुख्यमंत्री पुरस्कार

झारखंड राज्य में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट आजीवन योगदान के लिए प्रदान किया जाएगा. पुरस्कृत व्यक्ति समूह को रुपये 8 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा. यदि पुरस्कार के लिए किसी समूह का चयन किया जाता है, तो पुरस्कार राशि उक्त समूह के सभी सदस्यों के बीच समान रूप से विभाजित किया जाएगा. इसके अतिरिक्त पुरस्कृत व्यक्ति व समूह को प्रमाण पत्र तथा स्मारिका प्रदान किया जायेगा.

 

उद्देश्य उच्च शिक्षा में सुधार

योजना का उद्देश्य उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाना और बेहतरीन काम करने वाले शिक्षकों, छात्रों, प्रशासकों एवं संस्थानों को सम्मानित करना है. राज्य सरकार ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने और इसके विकास के लिए इस योजना को लागू की है.

 

झारखण्ड राज्य शोध रत्न

अर्थशास्त्र, सामाजिक विज्ञान, अनुप्रयुक्त विज्ञान, बेसिक साइंस, गणित एवं सांख्यिकी, जनजातीय भाषाएं, गैर जनजातीय भाषाएं आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा.

 

प्रथम स्थान (स्वर्ण पदक) 2.00 लाख रुपये
द्वितीय स्थान (रजत पदक) 1.50 लाख रुपये
तृतीय स्थान (कांस्य पदक) 1.00 लाख रुपये

 

संस्थान

यह पुरस्कार झारखंड राज्य के अंदर के वो संस्थान. केंद्र अथवा किसी राज्य के अधिनियम अंतर्गत पंजीकृत हो. राज्य में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में में असाधारण योगदान दिया हो. प्रत्येक तीन वर्षों में किसी संस्थान को एक बार ही यह पुरस्कार दिया जा सकेगा.

 

प्रथम स्थान (स्वर्ण पदक) 5.00 लाख रुपये
⁠द्वितीय स्थान (रजत पदक) 4.00 लाख रुपये
⁠तृतीय स्थान (काँस्य पदक) 3.00 लाख रुपये



राष्ट्रीय शिक्षा नीति : राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सफल और जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन में व्यक्तिगत योगदान के लिए शिक्षकों या शिक्षा से जुड़े प्रशासकों, अधिकारियों व कर्मियों को दिया जायेगा. 

 

⁠प्रथम स्थान (स्वर्ण पदक) 2.00 लाख रुपये
⁠द्वितीय स्थान (रजत पदक) 1.50 लाख रुपये
⁠तृतीय स्थान (काँस्य पदक) 1.00 लाख रुपये



राज्य नवाचार पुरस्कार (संस्थान) : राज्य में नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थानों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य नवाचार पुरस्कार दिया जायेगा.

 

⁠प्रथम स्थान (स्वर्ण पदक) 5.00 लाख रुपये
⁠द्वितीय स्थान (रजत पदक) 4.00 लाख रुपये 
⁠तृतीय स्थान (काँस्य पदक) 3.00 लाख रुपये



राज्य नवाचार पुरस्कार (व्यक्तिगत) : राज्य में उद्यमी एवं उन्नत व्यक्तियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य नवाचार पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. यह पुरस्कार अद्वतीय व अनोखा कार्य या विचार के लिए जायेगा.

⁠प्रथम स्थान (स्वर्ण पदक) 2.00 लाख रुपये
⁠द्वितीय स्थान (रजत पदक) 1.50 लाख रुपये
⁠तृतीय स्थान (काँस्य पदक) 1.00 लाख रुपये



पर्यावरणीय, सामाजिक तथा शासन-विधि में उच्च शिक्षण संस्थानों को पुरस्कारः उच्च शिक्षण संस्थानों को पर्यावरणीय, सामाजिक तथा शासन-विधि में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शित करने के लिए प्रदान किया जाएगा.

प्रथम स्थान (स्वर्ण पदक)  5.00 लाख रुपये
⁠द्वितीय स्थान (रजत पदक)  4.00 लाख रुपये
⁠तृतीय स्थान (काँस्य पदक)  3.00 लाख रुपये

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp