Search

मजदूरों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जायेगा - सीता सोरेन

Bokaro: बोकारो कामगार यूनियन एटक ने बोकारो में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया. समारोह में बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो और झामुमो विधायक सीता सोरेन का अभिनंदन किया गया. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=ZK8xBLmVV4c

दोनों नेता आपस मे विरोधी हैं

बता दें कि दलीय आधार पर दोनों नेता आपस मे परस्पर विरोधी हैं. लेकिन दोनों नेताओं को AITUC में उपाध्यक्ष बनाया गया है. ढुल्लू महतो ने कहा कि आज मजदूरों का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. इन्हें उचित मजदूरी दिलाना और इनके अधिकार के लिए लड़ाई लड़ना हमारी प्राथमिकता है. कहा कि बीएसएल प्रबंधन जिन विस्थापितों का जमीन उद्योग विस्तारीकरण के लिए अधिग्रहण किया वही लोग उपेक्षित हैं. यदि बीएसएल उद्योग विस्तारित नहीं करती है तो उन्हें जमीन लौटाना होगा. इसे भी पढ़ें- मॉर्निंग">https://lagatar.in/morning-consult-survey-narendra-modi-worlds-number-one-popular-leader-beat-joe-biden-and-boris-johnson-approval-rating-70-percent/">मॉर्निंग

कंसल्ट का सर्वे : नरेंद मोदी विश्व के नंबर वन पॉपुलर नेता, जो बाइडेन और बॉरिस जॉनसन को मात दी, अप्रूवल रेटिंग 70 फीसदी
झामुमो विधायक सीता सोरेन ने कहा कि मजदूरों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्हें उचित और समान कार्य के लिए समान वेतन देना होगा. उन्होंने कहा कि मजदूरों का प्रबंधन शोषण करता रहा है. अब नहीं होने दिया जायेगा. उन्होंने संगठन के प्रति विश्वास जताते हुए कहा कि देश का पहला संगठन है जो मजदूरों को उसका अधिकार दिलाता है. इसे भी पढ़ें- खरसावां:">https://lagatar.in/kharsawan-car-hits-bike-near-amda-polytechnic-bend-injures-two/">खरसावां:

आमदा पॉलिटेक्निक मोड़ के पास कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो घायल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp