Darbhanga: मंडल कारागार के कैदियों ने प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी लोक आस्था के महापर्व का अनुष्ठान किया. इसे लेकर कैदियों में काफी उत्साह था. सारी व्यवस्था मंडला कारा की तरफ से किया गया. महिलाओं ने छठ का व्रत किया. 23 सजा काट रहे पुरुष बंदियों ने भी छठ किया. सभी सजायाफ्ता कैदियों ने भगवान भाष्कर को अर्ध्य दिया इस दौरान मंडल अधीक्षक स्नेहलता बंदी द्वारा किए जा रहे छठ व्रत में पूरा सहयोग किया. बताया जाता है कि मंडल कारा के अंदर बंदियों द्वारा किए गए छठ के लिए महिलाओं व पुरुष कैदियों के लिए अलग-अलग कृत्रिम तालाब बनाए गए, इसे आकर्षक तरीके से सजाया गया था.
अनुष्ठान के पहले दिन बंदियों ने खरना व्रत किया था. जिसके लिए जेल प्रशासन ने पूजा के दौरान भोग लगने वाले गुड़ की खीर और रोटी की व्यवस्था की थी. वहीं, सांझ अर्घ्य के लिए ठकुआ और केला सहित अन्य फलों सहित दउरा सुप की व्यवस्था भी की गई थी. मंडल कारा अधीक्षक स्नेहलता ने बताया कि दरभंगा के जेलों में बंद कई कैदी भी सूर्योपासना के व्रत श्रद्धापूर्वक कर रहे हैं. इसके लिए जेल प्रशासन ने सभी तैयारी की है, जिससे छठ करने वाले व्रती कैदियों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसका पूरा ख्याल रखा गया है.
इसे भी पढ़ें – सिमडेगा : राहुल गांधी ने कहा, भाजपा आदिवासियों के जल, जंगल, जमीन सब कुछ छीनना चाहती है…
Leave a Reply