Ranchi : इनर व्हील क्लब ऑफ स्वर्णरेखा रांची, जिला 325 की ओर से LEBB प्राइमरी सेक्शन स्कूल (ओसीसी कंपाउंड) में पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया. क्लब की अध्यक्षा सोमा भादुड़ी और सचिव अर्चना त्रिवेदी के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुई. इसमें जिला चेयरमैन रश्मि गुप्ता और जिला कोषाध्यक्ष नीता नारायण की उपस्थिति रही.
पुस्तकालय में मिलेगी मोटिवेशनल की किताबों से लेकर स्वामी विवेकानंद की रचनाएं
पुस्तकालय के लिए एक अलमारी तथा मोटिवेशनल किताबें, विज्ञान प्रयोग, जातक कथाएं, जीवनी, मालगुड़ी डेज़, गोनू झा, अकबर–बीरबल, स्वामी विवेकानंद की रचनाएं, रामायण सहित कई पुस्तकें उपलब्ध कराई गईं.
साथ ही ऑल पर्पज कैलेंडर, कॉपियां और कक्षा 1 से 5 तक की पाठ्यपुस्तकें (गणित, विज्ञान, अंग्रेजी-व्याकरण, हिंदी-व्याकरण) दो-दो सेट में दिए गए. बच्चों को बिस्कुट पैकेट भी वितरित किए गए. सीनियर सेक्शन की पैड वेंडिंग मशीन की मरम्मत कराई गई और छात्राओं के बीच सेनेटरी पैड भी बांटे गए. कार्यक्रम में आईपीपी दीपा चौहान, कोषाध्यक्ष शालिनी सिंन्हा, आईएसओ निशी श्रीवास्तव, ज्योति तिवारी, पदमा बांका समेत अन्य सदस्य मौजूद रहीं.
Leave a Comment