Search

इनरव्हील क्लब ने बच्चों को कैंसर के प्रति किया जागरूक

Ranchi : इनरव्हील क्लब ऑफ रांची साउथ की महिलाओं ने खूंटी स्थित महात्मा एनडी ग्रोवर हाई स्कूल में कई सामाजिक कार्य किये. महिलाओं ने बच्चों को महामारी की तरह फैल रहे कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यशाला (वर्कशॉप) का भी आयोजन किया. साथ ही दो बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए वैक्सिन लगवाया. क्लब की ओर से बच्चों के बीच पढ़ाई लिखाई के सामान, राशन व खाने पीने की कई चीजों का भी वितरण किया गया. विद्यालय परिसर में पर्यावरण संरक्षण के लिए आम, जामुन, नीम, कटहल आदि के पौधे लगाये गये. इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष नीलम, सचिव अन्नू, कांति, तनुजा, सुनीता, रमा सहित कई सदस्य मौजूद रहीं. [wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp