Nalanda: खेलने के दौरान तालाब में डूबने से एक मासूम की मौत हो गई. घटना शनिवार की मानपुर थाना क्षेत्र की है. मृतक की पहचान चिकसौरा थाना क्षेत्र के बनवारा गांव निवासी नीतीश पासवान के ढाई वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार के रूप में हुई है. मृतक के मामा बबलू पासवान ने बताया कि पति से अनबन होने के कारण कई साल उनकी बहन रीना देवी मायके में ही रह रही है. बताया कि दिलखुश घर के पास खेल रहा था. इसी दौरान वह खेलते हुए पास के पोखर में चला गया और गहरे पानी डूब गया. काफी देर बाद जब उसका कुछ आता पता नहीं चला तो परिजन तलाश करने लगे. इसी दौरान पोखर में उसका शव दिखाई दिया. जिसे बाहर निकाला. मानपुर थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि तालाब में डूबने से बच्चे की मौत हुई है. यूडी केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को दे दिया गया है.
इसे भी पढ़ें - भू">https://lagatar.in/on-the-recommendation-of-ranchi-police-dc-banished-land-mafia-sajjaduddin-from-the-district/">भू
माफिया सजाउद्दीन जिलाबदर, रांची पुलिस की अनुशंसा पर DC ने की कार्रवाई [wpse_comments_template]
माफिया सजाउद्दीन जिलाबदर, रांची पुलिस की अनुशंसा पर DC ने की कार्रवाई [wpse_comments_template]
Leave a Comment