Hazaribagh: बरकट्ठा प्रखंड की कपका पंचायत के बसरिया गांव में शुक्रवार की रात राजेश प्रसाद के आठ वर्षीय पुत्र ऋतिक कुमार को जहरीले सांप ने डंस लिया. इससे बच्चे की से मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात परिवार के सभी सदस्य भोजन करके सो गये थे. रात करीब 11 बजे बच्चे को करैत सांप ने डंस लिया. मासूम के रोने पर सभी सदस्य जग गये और आनन-फानन में उसे बरकट्ठा सीएचसी ले गए. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इसे भी पढ़ें - पाहन">https://lagatar.in/threat-to-kill-pahan-tribal-community-lodged-complaint-in-sadar-police-station/">पाहन
को जान से मारने की धमकी, आदिवासी समाज ने सदर थाना में शिकायत दर्ज कराई [wpse_comments_template]
हजारीबाग: जहरीले सांप के डंसने से मासूम की मौत

Leave a Comment