Latehar: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने के महुआडांड़ प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होने मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं को बहाल करने का निर्देश दिया. एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की बात कही. अधिकारियों ने मतदान केंद्र संख्या 260, 261, 320, 301, 316, 264, 265 व 277 का निरीक्षण किया और वहां बिजली, शुद्ध पेयजल, शौचालय, रैंप, साफ सफाई व कर्मियों के रहने की व्यवस्था व कुर्सी टेबल आदि सुविधाओं का अवलोकन किया.
निरीक्षण के क्रम में हेलीपैड स्थल, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल, नेतरहाट, सरकारी मध्य विद्यालय, ओरसा, स्कूल ग्राउंड, हरमुंडा, कुरुंड ग्राउंड, पुलिस पिकेट बांसकरचा, मध्य विद्यालय, चटकपुर मैदान स्थित हेलीपैड का भी निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया. उपायुक्त ने बीएलओ और पर्यवेक्षकों से कहा कि शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है. ऐसे में अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करें, ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़ सके. मौके पर अपर समाहर्ता रामा रविदास, अंचल अधिकारी संतोष बैठा, डीएसपी व थाना प्रभारी समेंत कई अधिकारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रां के बयान पर भड़के नेतन्याहू, कहा, उन्हें शर्म आनी चाहिए, उनके बिना भी इजरायल जीतेगा
Leave a Reply