Search

स्पेशल ब्रांच के एसपी पर इंस्पेक्टर ने लगाया गाली- गलौज का आरोप, मची खलबली

Patna : बिहार में आपस में भिड़े पुलिसकर्मी का मामला अब गर्म होता जा रहा है. जहां स्पेशल ब्रांच के आईपीएस अधिकारी और एसपी दीपक वर्णवाल पर स्पेशल ब्रांच के अफसर और सीनियर इंस्पेक्टर अजय सिंह ने  गाली-गलौज का आरोप लगाया हैं.  अजय सिंह ने एसपी पर अमर्यादित व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-october-03-allegation-lalu-held-hostage-mother-daughter-death-due-tunnelingnaxal-attack-review-ground-angle-roopa-case7-cyber-criminals-arrested/">सुबह

की न्यूज डायरी|03 अक्टूबर|लालू को बनाया बंधक!|चाल धंसने से मां-बेटी की मौत|नक्सली हमले की समीक्षा|रूपा केस में जमीन एंगल|समेत अन्य खबरें और वीडियो|

दीपक वर्णवाल ने उनकी बहन को लेकर गंदी बात की है

सीनियर इंस्पेक्टर अजय सिंह ने बताया कि  आईपीएस अधिकारी दीपक वर्णवाल ने उनकी बहन को लेकर गंदी बात की है . अजय सिंह ने बिहार पुलिस एसोसिएशन को इस पूरे मामले से अवगत कराते हुए न्याय लगाने की गुहार लगायी है. वहीं बिहार पुलिस एसोसिएशन ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. इसे भी पढ़ें -नारगा">https://lagatar.in/bike-rider-killed-after-being-hit-by-unidentified-vehicle-in-narga-family-takes-home-body-fearing-postmortem/">नारगा

में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, पोस्टमार्टम के डर से परिजन घर ले गए शव

अमर्यादित भाषा का प्रयोग निंदनीय है

बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस महकमा में अनुशासन ही सब कुछ माना जाता रहा है. अध्यक्ष ने कहा कि अमर्यादित भाषा का प्रयोग निंदनीय है और जो कोई इस तरह का व्यवहार करता है. उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बिहार पुलिस एसोसिएशन ने इस घटना की निंदा की है. स्पेशल ब्रांच के एसपी दीपक वर्णवाल पर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है. इसे भी पढ़ें -दुमका">https://lagatar.in/leaders-of-political-parties-remember-bapu-and-shastri-in-dumka-pay-tribute/">दुमका

में बापू और शास्त्री को राजनीतिक दलों के नेताओं ने याद किया, श्रद्धाजंलि अर्पित की

सीएम नीतीश कुमार को भी पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग  करेगा

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को इस पूरे मामले को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारियों से बिहार पुलिस एसोसिएशन लिखित शिकायत करेगा. साथ ही सीएम नीतीश कुमार से भी एसोसिएशन एक पत्र के माध्यम से पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए जांच और कार्रवाई की मांग करेगी. एक बार फिर से वरीय अधिकारियों और अधीनस्थों के बीच व्यवहार को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. अब देखना होगा कि पूरे मामले को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय क्या कार्रवाई करेगी और सरकार कैसे इस पूरे मामले को सुलझा पाती है. इसे भी पढ़ें -लालू">https://lagatar.in/lalu-has-been-made-hostage-in-delhi-tej-in-gestures-makes-big-allegations-against-tejashwi/">लालू

को दिल्ली में बनाया है बंधक, इशारों में तेज का तेजस्वी पर बड़ा आरोप [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp